स्वास्थ्य केंद्र में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का हुआ आगाज
स्वास्थ्य केंद्र में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का हुआ आगाज
– 400 लोगों को खिलायी गयी फाइलेरिया की दवा हसनगंज प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में सोमवार की दोपहर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आयुष भारद्वाज की अगुवाई में शुभारंभ किया. लगभग 400 मरीजों को फाइलेरिया की दवा खिलाई गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि 10 से 25 फरवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान तहत लोगों को फाइलेरिया रोगों से बचाव के लिए दवा खिलाई जायेगी. आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर सर्वजन दवा सेवन तहत लोगों को फाइलेरिया रोगों से बचाव की दवा खिलायेंगी. स्वास्थ्य प्रबंधक धनंजय कुमार, बीसीएम संगीता कुमारी सहित स्वास्थ्य कर्मी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है