कुरसेला प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीएलटीएफ के गठन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विचार विर्मश कर निर्णय लिया गया. बताया गया कि फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत अगामी 10 फरवरी से आशा प्रत्येक घरों में जाकर दो वर्ष से उपर आयु वर्ग के महिला, पुरुषों को एल्बेंडाजोल एवं डीईसी दवा खिलाने का कार्य करेंगी. फाइलेरिया रोग नियंत्रण का यह अभियान 17 दिनों तक चलाया जायेगा. प्रथम चरण के 14 दिन आशा दवा खिलाने का कार्य करेंगी. इसके बाद तीन दिन प्रखंड क्षेत्र के पोषक क्षेत्र और विद्यालयों में दवा खिलाने का कार्य किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ कुरसेला ने किया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमर लाल, बीएचएम मुकेश कुमार, बीसीएम अभय कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है