मनसाही के दो को- ऑडिनेटर के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने का दिया निर्देश
अनुमंडल व प्रखंड स्तर कृषि पदाधिकारियों के साथ बैठक में एक्शन मोड में रहे नये जिला कृषि पदाधिकारी
कटिहार. जिला संयुक्त कृषि भवन में बुधवार को अनुमंडल व प्रखंड स्तर के कृषि पदाधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में नये जिला कृषि पदाधिकारी सह संयुक्त निदेशक शष्य पूर्णिया प्रमंडल राजेन्द्र कुमार वर्मा एक्शन मोड में नजर आये. कार्यों में कोताही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त रवैया अपनाते हुए हिदायत दे डाला. मनसाही के दो कृषि को- ऑडिनेटर के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया. डिफोल्टर किसान सलाहकार एवं एटीएम को स्पष्टीकरण करते हुए चयनमुक्त का प्रस्ताव देने को भी निर्देश दिया. एटीएम, बीटीएम, किसान सलाहकार, को- ऑडिनेटर के साथ पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने दो दिनों के अंदर लंबित बीज वितरण का लक्ष्य पूरा करने को सभी को निर्देश दिया. साथ ही मिट्टी जांच नमूना संग्रहण, पौधा संरक्षण एवं कृषि यांत्रिकरण की योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया. जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों की समीक्षात्मक बैठक में खरीफ मौसम में चल रही विभिन्न योजनाओं में बीज वितरण, विहान एप पर फसल आच्छादन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं अन्य सभी योजनाओं की समीक्षा की. विहान एप पर फसल आच्छादन, राजस्व ग्रामवार सभी फसलों का आंकड़ा, प्रविष्टि करने तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत लंबित नये आवेदनों का सत्यापन प्रखंड स्तर पर कृषि कर्मी को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर सहायक निदेशक शष्य सह मनिहारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुदामा ठाकुर, मिट्टी नमूना संग्रहण के सहायक निदेशक इंद्रजीत मंडल, यांत्रिकीकरण के निशांत तिवारी, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण रोमी कुमारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार झा के अलावा अलग-अलग प्रखंड व अनुमंडल के किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, बीटीएम, एटीएम व अन्य कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है