21.90 लाख हुई मतदाताओं की संख्या, एक साल में 77519 मतदाता जुड़े
कटिहार. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन मंगलवार कर दिया गया है. आयोग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कटिहार जिले में अब मतदाताओं की कुल संख्या 21 लाख 90 हजार 154 हो गयी है. इस में पुरुष मतदाता 11 लाख 38 हजार 935 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 10 लाख 51 हजार 175 है. एक जनवरी 2025 के अहर्ता के आधार पर 77 हजार 519 नये मतदाता जुड़े हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक पहले एक वर्ष पूर्व 21 लाख 12 हजार 635 मतदाता थे. पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नये मतदाताओं को जोड़ा गया. साथ ही मृत्यु हो चुके मतदाताओं का नाम भी हटाया गया. मतदाता सूची में दो स्थानों पर जिन लोगों का नाम था. उनमें से एक स्थानों से नाम हटाया गया. पूरी प्रक्रिया के बाद मतदाताओं की कुल संख्या को आयोग के दिशानिर्देश पर जारी कर दिया गया है. जिला निर्वाचन प्रशाखा द्वारा भी जानकारी दी गयी कि आयोग के स्तर से मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. अब 25 जनवरी को होने वाली राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारी में प्रशासन जुट गयी है. उसी दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में नये मतदाताओं को इपिक कार्ड भी दिया जायेगा.बलरामपुर में हैं सर्वाधिक मतदाता
जिला निर्वाचन प्रशाखा के मुताबिक कटिहार जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदाता बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 लाख 64 हजार 62 मतदाता है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 90 हजार 21 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 74 हजार 40 है. कटिहार विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 84 हजार 116 है. इसमें 1 लाख 46 हजार 345 एवं 1 लाख 37 हजार 769 मतदाता क्रमशः पुरुष व महिला है. कदवा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 3 लाख 335 है. इसमें 1 लाख 56 हजार 206 पुरुष मतदाता है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 44 हजार 127 है. प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 26 हजार 204 है. इसमें 1 लाख 70 हजार 382 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 1 लाख 55 हजार 817 महिला मतदाता हैं. इसी तरह मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 11 हजार 600 हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 63 हजार 786 है, महिला मतदाता की संख्या इस विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 47 हजार 798 है. बरारी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 93 हजार 537 है. इस विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 53 हजार 845 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 39 हजार 685 है. कोढ़ा सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 10 हजार 300 है. इस विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 58 हजार 350 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 51 हजार 939 है.44 हैं अन्य मतदाता
जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में अन्य मतदाताओं की संख्या 44 है. इसमें कटिहार में 02, कदवा में 02, बलरामपुर में 01, प्राणपुर में 05, मनिहारी में 16, बरारी में 07 व कोढ़ा में 11 अन्य मतदाता की संख्या है. मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद व स्थानीय प्रशासन 25 जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारी में जुट गया है. इस दिन नये मतदाताओं को समारोह में एपिक कार्ड प्रदान किया जायेगा.कहते हैं उप निर्वाचन पदाधिकारी
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान में इस संदर्भ में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होनेवाली कार्यक्रम में नये मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र दी जायेगी. साथ ही इस अवसर पर लोकतंत्र की मजबूती को लेकर शपथ भी दिलायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है