मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन

अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की आवाजाही बढ़ी

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 10:20 PM

कटिहार. विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 अक्तूबर को कटिहार आयेंगे. हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर किसी तरह की जानकारी को साझा नहीं किया गया है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री बुधवार को हेलीकॉप्टर से शहर के बीएमपी सात के मैदान में उतरेंगे. बीएमपी मैदान में हेलीपैड निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बीएमपी सात मैदान से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से बरारी के जदयू विधायक विजय कुमार सिंह के आवास पर जायेंगे. यहां के बाद सीएम मिरचाईबाड़ी में नव निर्मित जिला अतिथि गृह का उद्घाटन करेंगे. जिला अतिथि गृह के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री हाजीपुर स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन करेंगे. यहां के बाद मुख्यमंत्री स्थानीय विधायक सह पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल के यहां जायेंगे. उसके बाद हेलीकॉप्टर से बीएम कॉलेज बरारी जायेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीएम कॉलेज बरारी कैंपस से सीएम विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. बीएम कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम विस्थापित परिवार को बासगीत पर्चा बाटेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गयी है. कार्यक्रम स्थल में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधि व जदयू- भाजपा नेताओं का आना जाना लगा हुआ है. सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम महिला आईटीआई कैम्पस व अन्य स्थानों पर पहुंचकर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. अधिकारियों ने कई आवश्यक निर्देश भी दिया. जिला प्रशासन अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version