12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेड़ाबाड़ी के बिजली उपभोक्ता पर 11 लाख 8125 का लगाया जुर्माना

गुप्त सूचना पर एसटीएफ व बिजली आपूर्ति अंचल पूर्णिया ने की छापेमारी

कोढ़ा. बिजली चोरी को लेकर विद्युत आपूर्ति अंचल पूर्णिया अंतर्गत मुख्यालय पटना द्वारा गुप्त सूचना के आलोक में एसटीएफ टीम व विद्युत आपूर्ति अंचल पूर्णिया टीम के साथ कटिहार जिले के गेड़ाबाड़ी, डूमर, कुरसेला एवं अन्य क्षेत्रों में सघन छापेमारी की गयी. जिसमें पांच व्यक्ति विद्युत चोरी करते हुए पाये गये. छापेमारी के दौरान विभिन्न पांच परिसरों से विद्युत ऊर्जा की चोरी टोका लगाकर व मीटर बायपास कर एवं मीटर हटाकर विद्युत की चोरी करते पाये गये. जिसमें बड़ा 20 केवी का औद्योगिक प्रतिष्ठान एक कमर्शियल तथा तीन घरेलू परिसर में चोरी करते पाये गये. विद्युत अधीक्षण अभियंता विद्युत आपूर्ति अंचल पूर्णिया चंद्रशेखर कुमार ने कोढ़ा में बताया कि बिजली चोरी को लेकर मुख्यालय पटना द्वारा गुप्त सूचना के आलोक में विद्युत आपूर्ति अंचल पूर्णिया तथा कटिहार जिले के कोढ़ा के विद्युत विभाग के साथ विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान गेड़ाबाड़ी वार्ड संख्या पांच के चंद्र किशोर प्रसाद अपने औद्योगिक प्रतिष्ठान में बिजली चोरी कर उपयोग कर रहे थे. जिसमें विद्युत विभाग को 11 लाख 8125 का क्षति हुआ है. इसी प्रकार टेंगरिया वार्ड संख्या 12 कुरसेला के यहां भी चोरी करके बिजली प्रयोग किया जा रहा था. जिसमें विद्युत विभाग को 33834 रुपये का नुकसान हुआ है. पंकज कुमार मंडल टेंगरिया कुरसेला भी बिजली अवैध तरीके से उपयोग कर रहे थे. जिससे विद्युत विभाग को 93803 का क्षति हुआ है. शालिग्राम सिंह भी अवैध तरीके से बिजली का उपयोग कर रहे थे. जिससे बिजली विभाग को 50710 रुपए का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि उक्त सभी पर बिजली चोरी के क्षति का आकलन की गयी जो 12 लाख 86472 रुपया है. उक्त सभी पर स्थानीय थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई जायेगी. बताया कि बिजली आपूर्ति अंचल पूर्णिया अंतर्गत जो भी बकायदार उपभोक्ता विद्युत का बकाया रखे हुए हैं. वह अपना बकाया तुरंत जमा कर दें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें