पुलिस पर पथराव मामले में 57 नामजद पर प्राथमिकी

40 से 50 अज्ञात लोगों लोगों पर मामला दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 10:54 PM

कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवाड़ा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या सात पुआरी टोला में बंधक को मुक्त करने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों के पथराव कर घायल करने के मामले में कोढ़ा थाना में 57 लोगों को नामजद किया गया है. साथ ही 40 से 50 की संख्या में अज्ञात लोगों पर मामला किया गया है. मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने गांव में अवैध रूप से मजमा लगाना पुलिस के कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने तथा अवैध रूप से लोगों को बंधक बनाकर मारपीट करना तथा बचाव में गये पुलिस पदाधिकारी के साथ ईंट पत्थर से जानलेवा हमला करते हुए महिला पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता को लेकर मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब हो कि कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत में भटवारा पंचायत के वार्ड संख्या सात में एक 35 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने अंधविश्वास से मामला को जोड़कर गांव के ही तीन लोगों को जादू टोना कर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए मृतक को जिंदा करने का मांग कर रहे थे. मामले में मृतक के परिजनों के द्वारा गांव के ही तीन लोगों को बंधक बनाकर जमकर पिटाई की गयी. हालांकि इस मामले में पुलिस प्रशासन के काफी सूझबूझ एवं अथक प्रयास के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करा कर शव को अपने कब्जे में लेकर तीनों बंधक बनाये व्यक्ति को मुक्त करा कर पुलिस वाहन में लेकर आने लगे की आक्रोशित ग्रामीण फिर एक बार पुनः उग्र हो गये और जमकर हंगामा करने लगे. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीण पुलिस पर भी हमला कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version