कॉस्मेटिक गोदाम में लगी आग, करीब 20 लाख का सामान जलकर राख
रेलवे स्टेशन बिल्डिंग के समीप मंगलवार की अहले सुबह एक गोदाम में भीषण आग लग गयी.
कटिहार. रेलवे स्टेशन बिल्डिंग के समीप मंगलवार की अहले सुबह एक गोदाम में भीषण आग लग गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी गोदाम मालिक व अग्निशमन विभाग को देते हुए आग बुझाने में जुट गये. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार लड़कियां टोला स्थित सुबह तीन बजे कॉस्मेटिक गोदाम में आग लग गयी. देखते-देखते आग की भीषण लपटें उठने लगी. आग की लपटों को देख लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
गोदाम से निकल रही थीं भीषण आग की लपटें
कॉस्मेटिक आइटम के कारण आग की भीषण लपटें उठ रही थीं. आग की भयावता को देख स्थानीय लोग भयभीत थे. उन्हें डर सता रहा था कि कहीं आग की चपेट में उनका आशियाना भी नहीं आ जाय. जिस कारण लोग कड़ी मशक्कत से आग बुझाने में जुट गये थे. इधर घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन इस दौरान लाखों का सामान जलकर राख हो गया था. आग लगने की सूचना पर कॉस्मेटिक व्यवसायी बिनोदपुर निवासी राजेश भगत भी घटनास्थल पर पहुंच गये थे. गोदाम मालिक के अनुसार इस घटना में उन्हें करीब 20 लाख रुपये की क्षति हुई है. आग लगने की वजह फिलहाल शॉट सर्किट बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है