फलका के तीन गांवों में आग का तांडव, 24 घर जले
अगलगी में ढाई लाख रुपये नकद, दो बाइक व डीजे मशीन जली
फलका व पोठिया थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांव में भीषण अगलगी की घटना घटी है. इस अग्निकांड में 19 परिवार के करीब 24 घर, ढाई लाख रुपये नगद, दो बाइक, डीजे मशीन समेत घर में रखे लाखों रुपये का सारा सामान जलकर राख हो गया. पछुआ हवा के कारण आग की लपटें काफी भयावह हो गयी थी. लेकिन ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात सोहथा दक्षिण पंचायत के फलका बाजार निवासी संतोष कुमार साह के घर में अचानक आग लग गयी. आग की लपटें काफी भयावह रूप ले लिया. आग की लपट ने प्रभुनारायण साह का एक घर, टुनटुन साह का एक घर, मुनमुन साह का एक घर को जलाकर राख कर दिया. मामले में अग्नि पीड़ित संतोष कुमार साह ने बताया कि आग कैसे लगी इस बात की जानकारी उन लोगों को नहीं है. लेकिन अगलगी की घटना में घर में रखे दो बाइक एवं डीजे से संबंधित सारा समान, दो जेनरेटर बड़ा अनाज, कपड़ा, बर्तन जरूरी कागजात समेत घर का सारा सामान जल कर राख हो गया है. दूसरी घटना बुधवार को दिन के करीब ढाई बजे भंगहा एवं सालेहपुर गांव में घटी. जिसमें विनोद कुमार पटेल, इन्देश्वरी मंडल, गुड़िया देवी, मोसमात नुनुदाय, त्रिभुवन कुमार पटेल, सुधीर कुमार पटेल, सुभाषित कुमार मंडल, संजय कुमार मंडल, सत्यनारायण मंडल, ललिता देवी, रम्भा देवी, मनोज कुमार मंडल के घर में रखा ढाई लाख रुपये समेत सारा सामान जलकर राख हो गया. सालेहपुर गांव के गयासुद्दीन, रेहान, आफताब के घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि अगलगी की घटना की जानकारी स्थानीय मुखिया अनिता गुप्ता, प्रीति पटेल, अब्दुल माजिद, प्रमुख दीपशिखा सिंह को दिया. जिसके बाद मुखिया व प्रमुख ने अगलगी की घटना की जानकारी अंचल अधिकारी सौमी पोद्दार को दिया सूचना पा कर फलका थाना अध्यक्ष मुन्ना पटेल ,पोठिया ओपी अध्यक्ष विवेक कुमार समिति सदस्य अनिता गुप्ता घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना जाहिर किया. इस अग्निकांड में करीब 30 लाख की संपत्ति जलने का अनुमान लगया जा रहा है. घटना के बाद पीड़ित परिवारों का रो रो कर बुराहाल था. सीओ ने बताया कि राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार सिन्हा को सूचना दी गई है. जांचों उपरांत अग्नि पीड़िता को राहत मुहैया करा दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है