मक्का के डंटल लदी चलती ट्रैक्टर में बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आग

ग्रामीणों ने समय रहते आग पर पाया काबू

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 10:04 PM

हसनगंज. प्रखंड के ढेरूआ पंचायत स्थित पुरना ढेरुआ गांव में मंगलवार की सुबह बिजली तार से शॉट सर्किट होने पर ट्रैक्टर में ले जा रहे मक्का के ठठेरा में आग लग गयी. घटना दौरान ट्रैक्टर में लेकर जा रहे लगभग पांच हजार रुपये के ठठेरा जलावन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया. हालांकि अगलगी की घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ने ग्रामीणों के सहयोग से खाली जगह देख ट्रैक्टर के ट्रॉली को पंप के सहारे उठा कर साइड सड़क पर गिरा दिया. जिससे ट्रैक्टर के इंजन में आग लगने से बच गया. जानकारी अनुसार उक्त ट्रैक्टर पर मक्का के ठठेरे लोड कर पीरगंज गांव लेकर जा रहा था. मौके पर स्थानीय कई ग्रामीणों ने बताया कि खेत से मक्का की ठठेरा लोड कर गांव की मुख्य सड़क होकर जा रहा था कि अचानक गांव में विद्युत तार सड़क की ओर झूल रहा है. उसके चपेट में आने से ट्रैक्टर में लोड ठठेरा में आग लग गयी. जैसे ही आग पकड़ा ट्रैक्टर चालक तेज गति से ट्रैक्टर लेकर गांव से बाहर खाली जगह पहुंच अपनी सूझबूझ के साथ ट्राली को खाली कर दिया. इस तरह बहुत बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गया. ट्रैक्टर चालक की चालाकी से ट्रैक्टर व अन्य दुर्घटना होने से बच गया. लोगों ने कहा कि बिजली तार नीचे नहीं होता तो दुर्घटना नहीं होती. घटना को लेकर गांव में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. लोगों ने विभाग से बिजली तार को दुरुस्त करने की मांग की है. ताकि ऐसी दुर्घटना भविष्य में ना हो. ग्रामीणों की भीड़ आग बुझाने को लेकर इकट्ठा हो गय. काफी सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना से आज पूरा गांव बच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version