गैस सिलिंडर लदी चलती ट्रक में लगी आग,मची अफरा-तफरी

राहगीरों में फैली दहशत, अग्नि शमन कर्मियों ने आग पर पाया काबू

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 11:17 PM

कटिहार. प्राणपुर से पूर्णिया जा रही खाली सिलिंडरों से भरी हुई ट्रक में बुधवार को सुर तुलसी कॉलेज के समीप फोरलेन सड़क पर हाई टेंशन तार की चपेट में आने से ट्रक में आग लग गयी. धू-धू कर पूरा ट्रक आग की चपेट में आ गया. आग लगने के कारण उठ रहे धुएं को देखकर राहगीर दहशत में आ गये. घटनास्थल के समीप अचानक अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मी दमकल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान फोरलेन सड़क को दोनों तरफ से जाम लग गयी. गैस सिलिंडर में लगी आग के कारण राहगीर भयवश फोरलेन क्रॉस भी नहीं कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार, एचपी गैस से भरा ये मिनी ट्रक प्राणपुर प्रखंड में संचालित जगन मंडल के गोदाम से गैस खाली कर खाली सिलिंडर वापस पूर्णिया प्लांट ले जा रहा था. लेकिन साइड लेने के क्रम में हाय टेंशन तार की चपेट में आ गया. जिससे ये हादसा हुआ है. फिलहाल बिजली विभाग रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया है, जबकि एचपी गैस से जुड़े कर्मी क्षतिग्रस्त ट्रक को रिपेयरिंग करने में जुटे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version