एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के हॉस्टल में लगी आग, बाल बाल बची छात्राएं

अगलगी में लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 10:52 PM

बारसोई. अनुमंडल अस्पताल बारसोई परिसर में स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के हॉस्टल में रविवार की देर रात आग लग जाने से बिजली के उपकरण जलकर राख हो गए हैं. आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. हॉस्टल में अध्यनरत छात्राएं सुरक्षित है. एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के प्रिंसिपल आशुतोष नाथ ने बताया कि रविवार को रात 12:00 बजे के बाद अचानक सूचना मिली कि प्रशिक्षण केंद्र हॉस्टल के कमरे में आग लग गई है. जहां बच्चियां पढ़ाई कर रही थी. आग लगने की सूचना पर अफरा- तफरी मच गयी. पर इन छात्राओं को आग लगने से बचाव का प्रशिक्षण भी मिला हुआ था. जिसका इन्होंने उपयोग किया और आग को फैलने से भी बचाया और अपनी जान की भी सुरक्षा की. उन्होंने कहा कि जब तक हम लोग पहुंचे तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था. पर बिजली के उपकरण बल्ब, पंखा, ट्यूबलाइट, स्टेबलाइजर, मोबाइल चार्ज, मोबाइल आदि उपकरण जल चुके थे. जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में लगाई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version