भेरिया रहिका राधेकृष्ण मंदिर के बगल के घर में लगी आग
टाखा फोड़ने के दौरान लगी आग, आसपास से लोगों की जुटी भीड़
कटिहार. भेरिया रहिका स्थित राधेकृष्ण मंदिर के समीप चंदू चौहान के दूसरे तल पर रखी संठी में अचानक आग लग गयी. आग सुबह दस बजे के करीब उस वक्त लगी जब चंदू चौहान की छोटी नतीनी पटाखे फोड़ रही थी. आग लगने के बाद मोहल्ले वासियाें के बीच अफरा-तफरी माहौल हो गया. अगलगी की सूचना दमकल विभाग को दी गयी. इसके बाद समय पर दो गाड़ियों में एक छोटी व एक बड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विभागीय कर्मी व आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने में सफल रहे. आसपास के लोगों का मानना था कि एक छोटी बच्ची द्वारा छत पर पटाखे जलाने के दौरान उठी चिंगारी से रखी संठी में आग लग गयी. आग इतनी भयावह हो गयी कि देखते ही देखते छत पर रखे 30 हजार के संठी को जलाकर राख कर डाला. आसपास के लोगों में गिरधारी चौहान, कमल चौहान, मकान मालिक चंदू चौहान, प्रह्लाद चौहान, मुरली चौहान, दिनेश कुमार, संजय ठाकुर, सत्यनारायण चौहान, दीपक चौहान समेत अन्य का कहना है कि अगलगी से 20 हजार का संठी जलकर खाक हो गया. जान माल की क्षति नहीं हुई है. इधर दमकल विभाग के मधेश कुमार का कहना है कि आग काफी भयावह हो गयी थी. संकरी होने की वजह से आग पर काबू पाने में थोड़ी परेशानी हई. लेकिन समय रहते आग पर किसी तरह काबू पा लिया गया. दूसरी ओर करीब आधे घंटे तक कटिहार-पूणिया एनएच 131 ए पथ पर करीब दो सौ मीटर तक सड़क के दोनों ओर से सैकड़ों वाहनों की कतार लग जाने से जाम सा नजारा हो गया. तीन एंबुलेंस भी जाम में रहा फंसा स्थानीय लोगों ने बताया कि जाम करीब एक घंटे रहने से लोग परेशान रहे. इस दौरान तीन एंबुलेंस भी जाम में फंस गया. जिसके कारण आगे जाने के लिए चालक परेशान हो गया. किसी तरह भेरिया रहिका से मेडिकल कॉलेज जाने वाली पुरानी सड़क से दो चक्का व एम्बुलेंस को पास कराया गया. आग लगने की सूचना भर से घटनास्थल पर करीब पांच सौ लोगों की भीड़ हो गयी. अगलगी इतनी भयावह थी कि आसपास के लोग अपने घरों के छतों पर चढ़कर हो हल्ला करने लगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है