अमदाबाद प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत के कमरुद्दीन टोला व नगर पंचायत अमदाबाद के भरत टोला गांव में अगलगी की घटना की रोकथाम को लेकर गुरुवार को अग्निशमन कर्मियों ने मॉक ड्रिल कर लोगों को जागरूक किया. ज्ञात हो कि प्रखंड अत्यंत पिछड़ा प्रखंड है. यहां के लोग काफी गरीब है. घास फूस का झोपड़ी नुमा घर बनाकर जीवन यापन करते हैं. गर्मी का मौसम शुरू होते ही प्रखंड के ग्रामीण इलाके में अगलगी घटना बढ़ जाती है. इस पर रोक लगाने के लिए प्रशासनिक स्तर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. अग्नि शमन कर्मी लीडिंग फायरमैन कविंद्र प्रसाद की अगुवाई में मॉक ड्रिल किया गया. जानकारी देते हुए लीडिंग फायरमैन कविंद्र प्रसाद ने बताया कि अगलगी की घटना की रोकथाम एवं आग लगने की स्थिति में तुरंत नियंत्रण पाने को लेकर लोगों को मॉक ड्रिल के माध्यम से जागरूक किया गया. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत अमदाबाद के भारत टोला, दुर्गापुर पंचायत के कमरुद्दीन टोला में मॉक ड्रिल कर लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान लोगों को बताया गया कि तेज हवा चल रही हो तो चूल्हा ना जलायें. हवा शुरू होने से पहले सुबह में खाना बना लें. शाम में हवा शांत होने के बाद खाना बनायें. चूल्हे पर खाना बनाते समय चूल्हे के पास बाल्टी अन्य पात्र में पानी भरकर रखें. चूल्हे पर खाना चढ़ा कर अन्य कार्य नहीं करना चाहिए. आगे बताया कि आग लगने की स्थिति में तुरंत अग्नि शमन कर्मी को सूचना देना चाहिए. टीम के अरविंद कुमार, रानी कुमारी, नंदन कुमार, रॉकी कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है