मनिहारी के अलीनगर दियारा में अगलगी की घटना में 16 परिवारों के घर जले,आग मे झुलसकर एक बच्ची की भी हुई मौत
a girl also died due to scorching in the fire
प्रतिनिधि, मनिहारी. मनिहारी प्रखंड के दक्षिणी कांटाकोश पंचायत के अलीनगर दियारा में गुरुवार को अगलगी की घटना में 16 परिवारों के घर जल गये. इस अगलगी में झुलसने से तीन वर्षीय बच्ची उषा कुमारी पिता गोविन्द मंडल की मौत हो गयी. अगलगी की घटना में रामलगन महतो, हरिचंद ठाकुर, दीपक मंडल, गुदर मंडल, गोविंद मंडल, खगेश महतो, अशोक ठाकुर, शंभू ठाकुर, सुबोल मंडल, अनिरूद्ध महतो, रेखा देवी, नकुल मंडल, गौरी, फौकली, मंती, रामजी के घर जले हैं. भोजन पकाने के दौराण यह घटना घटी. घटना की सूचना पर मनिहारी सीओ निहारिका व थानाध्यक्ष पंकज आनंद पहुंचे. सीओ ने तत्काल अग्निपीडित परिवार के बीच पॉलीथिन का वितरण किया. बर्तन, कपडा कीट भी दिया गया. सीओ ने बताया कि निर्धारित सहायता राशि भी जल्द दी जायेगी. मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक निशा कुमारी, दक्षिणी कांटाकोश मुखिया शरीफूल उर्फ धोनी, पंसस इमतियाज, हबीब, मोतीउर रहमान आदि मौजूद थे. अगलगी में तीन वर्षीय बच्ची की मौत के बाद परिजन में कोहराम मनिहारी. अलीनगर दियारा में अगलगी की घटना में तीन वर्षीय बच्ची उषा कुमारी पिता गोविन्द मंडल की मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजन में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बच्ची की माता सुन्दरी देवी, गोविन्द मंडल समेत अन्य परिजन इस घटना के सदमे में है. मृतक के परिजन ने बताया कि आग लगने के दौराण वह घर में ही रह गयी थी. बाहर नहीं निकल पायी. बाद में उसका शव मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. सीओ निहारिका ने बताया कि घटना बहुत ही दुखद है. मृतक के परिजन को चार लाख रूपये का सहायता राशि दी जायेगी.