गेमिंग जोन व अस्पताल का अग्निशमन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

मॉक ड्रील कर दी आग से बचाव की जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 10:44 PM

कटिहार. बिहार अग्निशमन सेवा कटिहार की ओर से अग्नि सुरक्षा के दृष्टि से गेमिंग जोन व अस्पतालों का निरीक्षण अग्निशमन पदाधिकारी ने की. इस दौरान अग्निशमन पदाधिकारी मनोरंजन चौधरी ने बताया कि गुजरात व दिल्ली में जिस तरह अगलगी की घटना हुई. इस तरह की घटना बिहार राज्य के शहरों में भी प्रतिवेदित न हो, इसके लिए बिहार अग्निशमन सेवा द्वारा सभी जिला में खेलकूद के स्थान एवं अस्पताल का निरीक्षण किया गया. बिहार अग्निशमन सेवा नियमावली, 2021 एवं एनबीसी पार्ट-4 के निहित प्रावधानों के आलोक में अग्निशमन यंत्र रखने की सलाह दी जा रही है. साथ ही जिला के सभी अस्पताल को मॉकड्रिल के माध्यम से आग लगने पर क्या करे क्या न करें. इसकी जानकारी दी जा रही है. सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोरंजन कुमार चौधरी ने आग से बचाव एवं आग लगने के दौरान क्या करना और नहीं करना चाहिए अग्निशमन कर्मियों ने इसकी जानकारी दी. अग्निशमन पदाधिकारी व कर्मियों ने सोशल मीडिया के फॉर्म में साझा किया. इससे अग्निशमन विभाग द्वारा किये गए कार्यों एवं आग से सुरक्षा की जानकारी प्राप्त कर सके.

अग्निदस्ता टीम ने एएनएम व आशा को आग से बचाव की दी जानकारी

अमदाबाद. प्रखंड के पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयकुमार की मौजूदगी में अग्नि दस्ता टीम ने आग बुझाने को लेकर एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया. इस दौरान अग्नि दस्ता टीम के अनुमंडल फायर ऑफिसर रामाशीष प्रसाद एवं अग्नि चालक पंकज कुमार राय ने उपस्थित एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं को बताया कि घर में गैस चूल्हे से या लकड़ी के चूल्हे से खाना बनाने के दौरान आग लग जाए तो उसे पर किस तरह से काबू पाया जाय. इसे लेकर विस्तृत जानकारी दिया. फायर स्टुगेसर का प्रयोग करने के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल पर फायर स्टुगेसर का इस्तेमाल आग के विपरीत दिशा में खड़े होकर सावधानी पूर्वक करना चाहिए. इस दौरान मॉक ड्रिल कर उपस्थित आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम को दिखाया गया. बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर किस तरह से उस पर काबू पाया जाय उसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दिया गया. आग बुझाने पर प्रशिक्षण देते हुए कहा कि गैस चूल्हे पर खाना बनाने के समय रेगुलेटर का एवं नोब का ध्यान रखना चाहिए. खाना बनाने के बाद रेगुलेटर अच्छी तरह से बंद कर देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version