आबादपुर. बारसोई प्रखंड के भवानीपुर पंचायत स्थित मल्लिकपुर ग्राम में सोमवार की सुबह बिजली की शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. इसके अगलगी के चलते तीन परिवारों का आधा दर्जन घर पुरी तरह से जलकर राख हो गया. इस दौरान आग की लपटें इतनी तेज रहीं कि इसके जद में आकर पीड़ित परिवारों के घर में मौजूद अनाज, वस्त्र, बर्तन, फर्नीचर एवं अन्य घरेलू सामान सभी पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गये. मौके पर प्रमोद महलदार के घर में रखे ढाई लाख रुपये नकद बिल्कुल ही जलकर खाक हो गये. इस दौरान धनंजय महलदार, चंद्रशेखर महलदार के घर में रखी कुल दो बाइक पुरी तरह से जलकर राख हो गयी. मौके पर बड़ी अफरा-तफरी मच गयी. पीड़ित परिवार मदद के लिए चीख-पुकार करने लगे. ग्रामीणों की मदद से लगभग दो घंटे के बाद इस अगलगी की घटना पर काबू पाया गया. लेकिन तबतक दुर्भाग्य आग बहुत देर हो चुकी थी. पीड़ित परिवारों का पुरा आशियाना बिल्कुल ही जलकर राख हो गया. युवा कांग्रेस बारसोई प्रखंड अध्यक्ष हसन रजा, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नुरुल इस्लाम, उपमुखिया नूर इसलाम की सूचना पर अंचलाधिकारी श्याम सुंदर ने इस अगलगी की घटना को अपने संज्ञान में लिया. सूचना मिलते ही अगलगी स्थल पर पहुंच कर सीओ ने पीड़ित परिवारों को हुए नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने तत्क्षण पीड़ित परिवारों के बीच प्लास्टिक का वितरण किया. पीड़ित परिवारों को जल्द ही मुआवाज राशि उनके बैंक खाते में भेजने की बात कही. इस अगलगी में पीड़ितों प्रमोद महलदार, चंद्रशेखर महलादार, धनंजय महलादर के आशियाने पुरी तरह से जलकर राख हो गये. घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए काॅग्रेस नेता हसन रजा ने सभी पीड़ित परिवार को अविलंब मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है