शॉर्ट सर्किट से लगी आग, छह दुकानें जलकर हुई राख, 12 लाख की संपत्ति जली
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, छह दुकानें जलकर हुई राख, 12 लाख की संपत्ति जली
अगलगी में 12 लाख का हुआ नुकसान कोढ़ा. थाना क्षेत्र के बावनगंज पंचायत के बिंजी चौक पर बुधवार की रात शार्ट सर्किट से आग लग गयी. अगलगी कि इस घटना में कुल छह दुकानें जलकर राख हो गयी. अगलगी कि इस घटना में करीब 12 आख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. घटना रात 9.30 से 10 बजे के बीच की बतायी जा रही है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक दुकानों से आग की लपटें उठने लगी. आग की लपटें देख पास-पड़ोस के लोग तुरंत दुकानदारों को सूचित करने पहुंचे. जैसे ही दुकानदार अपनी दुकानों के पास पहुंचे. आग की लपटें काफी तेज हो चुकी थी. इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा कोढ़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल को अगलगी की घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष से मुकेश कुमार मंडल तुरंत अग्निशमन वाहन को घटनास्थल पर भेजें तथा घटनास्थल पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि इस दौरान ग्रामीणों और अग्निशमन वाहन के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक सभी दुकानों के सारा सामान जलकर राख हो गया था. बताया जाता है कि दो दुकानें सोना-चांदी और बिजली के सामान की थी. दुकानदार परमेश्वर कुमार साह ने बताया कि उसे करीब 8 लाख का नुकसान हुआ है. इसके अलावा, दो नाश्ता दुकानें भी जल गयी. जिनका नुकसान दो लाख रुपये बताया जा रहा है. एक हार्डवेयर दुकान में भी दो लाख का नुकसान हुआ. कुल मिलाकर इस अगलगी में करीब 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. स्थानीय प्रशासन ने घटना के बाद नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है