अग्नि पीड़ित परिवार पॉलिथीन के नीचे समय काटने को विवश हो गये हैं

अग्नि पीड़ित परिवार पॉलिथीन के नीचे समय काटने को विवश हो गये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 11:56 PM

अमदाबाद. अमदाबाद प्रखंड के भवानीपुर खट्टी पंचायत के बबल बन्ना गांव में आग लगने से करीब 250 परिवारों का घर जलकर राख हो गया था. उधर दुर्गापुर पंचायत के वार्ड संख्या 7 कमरुद्दीन टोला गांव में सोमवार को 6 परिवारों का 6 घर एवं किशनपुर पंचायत के बैद्यनाथपुर गार्ड टोला में आग लगने से पांच परिवार का घर जल गया था. अमदाबाद प्रखंड के भवानीपुर खट्टी एवं दुर्गापुर तथा किशनपुर पंचायत में लगी भीषण अगलगी की घटना में 350 से अधिक घर जलकर राख हो गये हैं. 260 से अधिक परिवारों का आशियाना जलकर खाक हो गया. तपती धूप में एवं तेज पछुआ हवा में अग्नि पीड़ित परिवार पॉलिथीन के नीचे समय काटने को विवश हैं. बच्चे अपने जले हुए घरों के राख में खाक ढूंढ रहे हैं. मासूमियत से अपने जले घर के स्थान पर खड़े होकर चिंतन कर रहे हैं और चिलचिलाती हुई धूप में समय गुजर रहे हैं. कुछ लोग बांस के बीटा में अपना सामान रखकर समय काट रहे हैं. आग लगकर घर जलने के बाद अग्नि पीड़ित परिवारों के बच्चे एवं बूढ़े को अधिक परेशानी हो रही है. उन्हें धूप में पेड़ के नीचे समय बिताना पड़ रहा है. तपती हुई धूप में पॉलिथीन के नीचे समय गुजर रहा है. हालांकि स्थानीय प्रशासन के ओर से अग्नि पीड़ित परिवारों के लिए नल जल योजना सहित अन्य व्यवस्था के तहत पानी एवं सामुदायिक रसोई के माध्यम से अग्नि पीड़ित परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version