– लोगों को आग से बचाव की दी जानकारी कटिहार अग्निशमन सेवा सप्ताह समारोह के चौथे दिन अग्निशमन पदाधिकारी व कर्मियों ने गुरुवार को शहर के शहीद चौक, अमला टोला, श्याम टॉकीज गली में मॉक ड्रिल कर लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी. विभिन्न होटल, रेस्टोरेंट, दुकानों में अनुमंडल अग्निशामलय पदाधिकारी के निर्देश पर अग्नि शमन पदाधिकारी व कर्मियों ने मॉक ड्रिल किया. रेस्टोरेंट व होटल में मौजूद कर्मी सहित उपस्थित लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी. अग्निशमन पदाधिकारी ने उपस्थित लोगों से कहा कि होटल एवं रेस्टोरेंट में लगातार 12 से 15 घंटे तक गैस पर लगातार काम होता है. ऐसे में इन स्थलों पर सावधानी व सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. अगर इन स्थलों में थोड़ी सी भी लापरवाही बरतते हैं तो आग लगने का डर रहता है. ऐसे में सावधानी के साथ-साथ सतर्कता एवं आग लगने के दौरान क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. इसकी जानकारी दी. खास कर गैस सिलेंडर में आग लगने पर कैसे बुझाया जाय, यह अग्निशमन पदाधिकारी व कर्मियों ने बताया. सहायक अनुमंडल अग्निशमालय पदाधिकारी शिव शंकर यादव, चंद्रजीत, आजाद, दीपक, नेसार अंजुम ने लोगों को आग से बचाव के बारे में जानकारी दी. जिससे आग लगने के बाद कम क्षति हो तथा जान माल हताहत न हो. अग्निशमन पदाधिकारी ने लोगों के बीच कैलेंडर व पंपलेट का वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

