14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्चस्व को लेकर जरलाही दियारा में दो गुटों में हुई गोलीबारी

वर्चस्व को लेकर जरलाही दियारा में दो गुटों में हुई गोलीबारी

कुरसेला जरलाही दियारा क्षेत्र में दो गुटों के बीच शनिवार रात से रविवार सुबह तक गोली बारी की घटना से दियारा क्षेत्र दहल उठा. जानकारी के अनुसार जरलाही दियारा में दो गुटों के बीच दर्जनों चक्र गोली चलायी गई़ दोनों गुटों के बीच रुकरुक कर गोलीबारी होती रही. गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है़ गोलीबारी दो गुटों में आपसी वर्चस्व को लेकर हुई़ दियारा में लगी खेसारी, मटर, कलाई फसल पर दोनों गुट आधिपत्य जमाना चाहता है. दियारा के किसान अनहोनी घटना के भय से कांप उठे है. गोलीबारी घटना के खौफ से नाव से नदी पार करने के लिये घाट पर कोई नहीं पहुंचा. दलहन, तिलहन फसलों मछली के शिकार से दियारा के आपराधिक गुट को लाखों की कमाई होती है. दियारा की जमीन पर एक अलग गुट जमीन और फसलों पर अधिकार जमाना चाहता है. जिसे लेकर दोनों गुट के बीच शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है. एसपी ने किया था जरलाही दियारा का भम्रण गोली घटना के पांच दिन पूर्व 14 जनवरी को कटिहार के एसपी ने एसडीपीओ सदर 2 और बरारी, कुरसेला के थाना पुलिस के अधिकारियों सुरक्षा बलों के साथ जरलाही दियारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लिये भम्रण किया था. बावजूद अपराधिक गुट जरलाही दियारा में गोली बारी करने से बाज नहीं आया. कहते हैं थानाध्यक्ष दियारा में गोली बारी घटना के बावत कुरसेला थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि जरलाही दियारा क्षेत्र में गोली बारी घटना के संबंध में जानकारी मिली थी. सूचना पाकर कुरसेला बरारी थाना की पुलिस दियारा क्षेत्र पहुंची़ फिलहाल घटन की जांच की जा रही है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें