प्रतिनिधि, फलका. पहले प्यार, फिर धोखा व अब दिल दहलाने वाली मौत. जी हां फलका प्रखंड के पोठिया गांव में पूर्णिया जिला के टीकापट्टी थाना के नंदगोला गांव के सनकी पूर्व प्रेमी आमोद कुमार ने अपनी एक्स प्रेमिका को उनके घर में घुस कर कनपट्टी में गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी. यह दिल दहलाने वाली हत्या मृतका की मां के सामने किया गया. दरअसल, प्रेमिका अंजली कुमारी घर के बरामदे में मां के साथ सोयी थी. यह घटना शातिर प्रेमी ने फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया है. मृतका के भाई मनीष कुमार ने बताया कि मृतका अंजली मेरी इकलौती बहन है. 2019 में मेरी बहन की जान पहचान नंदगोला निवासी शिव नंदन मंडल के पुत्र आमोद कुमार से हुई. आमोद कुमार डूमर में होटल चलाता था और मेरा ननिहाल नंदगोला में है. दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया. दोनों रिलेशनसिप में रहे. जब मेरी बहन आरोपित पर शादी का दबाव देने लगी तो वह शादी से इनकार कर गया और मेरी बहन से दूरी बनाने लगा. तब आरोपित ने मेरी बहन का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इससे मेरे परिजन काफी आहत हुए. समाज में मेरे परिवार की प्रतिष्ठा चली गयी. तब जाकर मेरी बहन ने उक्त युवक पर न्यायालय में 27, जुलाई 2019 को दुष्कर्म पोक्सो एक्ट के तहत अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज कराया. इंसाफ के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाने लगी. मेरी बहन की आखिरी गवाही व तारीख न्यायालय में शुक्रवार को था. गुरुवार की रात को ही मेरी बहन की बेरहमी से हत्या कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले को लेकर गांव में कई बार दोनों तरफ से पंचायत भी बुलायी गयी थी, लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ. बहरहाल, पोठिया ओपीध्यक्ष विवेक कुमार ने शव को कब्जे ले कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है और कातिलों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. फॉरेंसिंक टीम मौके पर पहुंच कर खून और अन्य सामानों का सैंपल लेकर जांच में जुट गयी है. इधर, खबर सुनकर पूर्व विधायक नीरज यादव की पत्नी बेबी कुमारी, जिला परिषद रीता साह, मुखिया हृदय यादव ने प्रशासन से आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है