विज्ञान मेला में फॉक्सनट पॉपिंग मशीन बनानेवाले केईसी ग्रुप को प्रथम पुरस्कार

पैरालिसिस मरीजों के लिए स्वास्थ्य देखभाल डिवाइस व ट्रेन दुर्घटना रोकथाम प्रणाली को दूसरा व तीसरा स्थान

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 10:54 PM

कटिहार. कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय में शनिवार को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. विज्ञान मेला का उदघाटन कला एवं संस्कृति प्रभारी रीना गुप्ता, काॅलेज के सहायक प्राचार्य डॉ राम कुमार, नेहरू युवा केंद्र के दीपराज मीणा व कार्यक्रम के संयोजक प्रो अभिजीत कुमार व सह संयोजक प्रो निशांत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. विज्ञान मेला में कटिहार अभियंत्रण कॉलेज, राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के छात्र छात्रा व महिला आईटीआई की छात्राओं ने भाग लिया. विशिष्ट अतिथि रीना गुप्ता ने छात्रों को उनकी रचनात्मकता और सांस्कृतिक मूल्यों के साथ विज्ञान को जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि विज्ञान और संस्कृति का मेल हमें न केवल तकनीकी रूप से सक्षम बनाता है. बल्कि हमारी सोच को भी विस्तारित करता है. नेहरू युवा केंद्र के दीप राज मीणा ने छात्रों को युवा शक्ति और नवाचार के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आप जैसे युवाओं के विचार और प्रोजेक्ट्स देश के भविष्य को आकार देने में मदद करेगा. कार्यक्रम के समापन पर संयोजक प्रो अभिजीत कुमार ने छात्रों के नवाचार और मेले में उनकी भागीदारी की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और अधिक भाग लेने और विज्ञान में नवाचार लाने के लिए प्रोत्साहित किया. सह-संयोजक प्रो निशांत कुमार ने भी छात्रों के प्रयासों की सराहना की. इस मौके पर स्टूडेंट कोर्डिनेटर कृष्णा कुमार आशीष कुमार, शिक्षकों में डॉ अरविंद कुमार, डॉ अनिल कुमार, प्रो सुजीत कुमार, प्रो अलाउद्दीन अंसारी, प्रो मनन, डॉ धर्मवीर यादव आदि मौजूद थे. इंजीनियरिंग कॉलेज छात्रों के ग्रुप को पहला स्थान

नेशनल यूथ महोत्सव के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित विज्ञान मेला में इंजीनियरिंग, राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज कटिहार और महिला आइटीआई की विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक कुल 22 प्राेजेक्ट बनाकर प्रदर्शन किया. अवलोकन के बाद शिक्षकों व अतिथियों ने विज्ञान के क्षेत्र में नवाचार की भावना को प्रोत्साहित किया. बल्कि छात्रों में टीमवर्क और समस्या समाधान के कौशल को भी बढ़ावा दिया. प्रदर्शनी के बाद फॉक्सनट पॉपिंग मशीन बनाने वाले कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज ग्रुप में शामिल अभिषक आनंद, सोनू कुमार, सुजीत कुमार को प्रथम पुरस्कार, राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज कटिहार को दूसरा और तीसरा स्थान क्रमश:पैरालिसिस मरीजों के लिए स्वास्थ्य देखभाल डिवाइस बनाने वाले आदित्यराज, अमन कुमार, अमृतराज, प्रियाश्री और ट्रेन दुर्घटना रोकथाम बनाने वाले प्रणाली में शामिल यश शर्मा, अंकित कुमार, शिवशंकर कुमार ग्रुप को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जबकि नदी सफाई परियोजना को चौथा स्थान (सरकारी पॉलिटेक्निक, कटिहार), साइबर सुरक्षा टीम पांचवां स्थान (केईसी, कटिहार), टीम दठ छठां स्थान (सरकारी पॉलिटेक्निक, कटिहार) सर्वश्रेष्ठ तीन टीमों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. सभी 20 टीमों को सहभागिता प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version