18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन, प्रतिमा की गयी विसर्जित

विसर्जन जुलूस में रासलीला का भी किया गया आयोजन

कटिहार. शहर के यज्ञशाला मैदान में चल रहे पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया. मंगलवार की सुबह मंत्रोच्चारण के साथ भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना की गयी. पूजा के दौरान भक्तों द्वारा यज्ञ में आहुति दी गयी. तत्पश्चात संध्या शहर में विसर्जन जुलूस निकाला गया. इसमें बड़ी संख्या में महिला व पुरुष बच्चों ने भाग लिया. सभी भक्त जुलूस में शामिल होकर नाचते गाते बप्पा मोरिया के नारे लगाते हुए विसर्जन जुलूस में आगे बढ़ रहे थे. विसर्जन जुलूस में रासलीला का भी आयोजन किया गया. जहां कलाकार राधा कृष्ण बने हुए विसर्जन जुलूस में अपनी कला का भी प्रदर्शन किये. श्रद्धालु एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जुलूस आगे बढ़ती जा रही थी. डीजे, ढोल नगाड़ों की धून में सभी श्रद्धालु झूमते नाचते विसर्जन के लिए आगे बढ़ रहे थे. विसर्जन जुलूस यज्ञशाला मैदान से निकालकर शिव मंदिर चौक, दौलत राम चौक, पानी टंकी चौक, एमजी रोड, शहीद चौक, कालीबाड़ी रोड शिव मंदिर चौक होते हुए कोशी घाट पहुंची जहां भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. शहर के मुख्य सड़कों से होते हुए कोशी घाट पहुंचने के दौरान विसर्जन जुलूस को देखने के लिए गणपति बप्पा विघ्नहर्ता को विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल आये थे. शहर के चारों तरफ भगवान गणेश की जय कारा के सिवा कुछ सुनाई नहीं दे रहा था. सभी भक्तजन भगवान गणेश को अंतिम विदाई देने में लगे हुए थे. विसर्जन जुलूस में महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा रही. पांच दिवस गणेश महोत्सव को लेकर पूरा शहर भक्तिमय सा रहा. तीन दिनों तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम का श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद उठाया जबकि दो दिवसीय महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले कर भगवान गजानंद की महाआरती किये. विसर्जन को लेकर कई श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल था, तो कई श्रद्धालु की आंखें भी छलक उठी थी. नाचते गाते भगवान गणेश की प्रतिमा को श्रद्धा भाव के साथ श्रद्धालु कोशी घाट लेकर पहुंचे. जहां भगवान गजानंद से सुख समृद्धि का वर मांगते हुए सब दुख हरण करने की कामना करते हुए आखरी विदाई दी और प्रतिमा को कोशी घाट में विसर्जित कर दिया गया. इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक कुमार साह, शंभू अग्रवाल, राजेश महासेठ, गोपाल वर्णवाल, मनीष कुमार, दिलीप पूर्वे, भवेश मंडल, प्रमोद पोदगा, सन्नी राजपाल, मालचंद डालमिया आदि ने अपनी अहम भूमिका निभाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें