बरारी प्रखंड के बरारी सेमापुर ओपी के मोहनाचांदपुर कॉलोनी हाट में बीती रात्री लगी आग में पांच घर सहित एक मिठाई दुकान जलकर खाक हो गयी. अग्नि पीड़ित मुकुंद यादव, विपीन यादव, शंभू यादव, पप्पू यादव, विपीन यादव का घर व सामान, छह बकरी, एक बाइक, जेवर, घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. मिठाई दुकानदार सागर साह की दुकान सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया. घटना की खबर मिलते ही सीओ मनीष कुमार ने अग्निकांड की जांच की. राजस्व कर्मचारी को सभी पीड़ितों के बीच तत्तकाल पॉलिथीन सीट देने का निर्देश दिया. सीओ ने बताया कि सभी अग्नि पीड़ित परिवार को आपदा से अनुदान राशि खाते में आरटीजीएस की जायेगी. उन्होंने राजस्व कर्मचारी मोहन यादव को सूची बनाकर समर्पित करने का निर्देश दिया. घटना स्थल पर सेमापुर ओपी अध्यक्ष हरि प्रसाद दलबल के साथ मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है