24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीनापुर में आग लगने से तीन परिवारों के पांच घर राख

मीनापुर में आग लगने से तीन परिवारों के पांच घर राख

बलिया बेलौन उनासो पचगाछी पंचायत के वार्ड एक मीनापुर में गुरुवार की रात अचानक आग लगने से तीन परिवारों का पांच आवासीय घर जल कर राख हो गया. संभावना जतायी जा रही है कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी होगी. पीडित परिवार सैयद नसीम आलम, सैयद साजिद अली, सैयद मुबारक हुसैन ने बताया की आग की लपट इतनी तेज थी कि घर से एक भी सामान नहीं निकाल सकें. घर में रखा बर्तन, अनाज, कपड़ा, आभूषण सहित नगदी रुपये जलकर राख हो गया. बदन में जो कपड़ा पहने थे. वहीं बचा है. पीडित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया जाता. तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था. आग पर कंट्रोल पाने के बाद दमकल पहुंचा. मुखिया हाजी एजाजुल हक ने पीड़ित परिवारों के घर पहुंचकर अपने स्तर से खाने पीने की व्यवस्था करने के साथ आर्थिक सहयोग किया. क्षति का आंकलन कर सीओ आशुतोष मयंक आनंद को अग्नि कांड की सूचना देकर तत्काल सहायता के तहत क्षतिपूर्ति की राशि, प्लास्टिक, सूखा राशन देने की मांग की है. आग से सभी सामान जलकर राख हो गया है. अत्यंत गरीब परिवार से है. घर का एक भी सामान बचा नहीं है. आर्थिक मदद के साथ ही तत्काल राहत देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देनी की मांग की है. कदवा सीओ एवं उनासो पचगाछी पंचायत के राजस्व कर्मी से सूचना लेने के लिए बार- बार फोन लगाने पर वह फोन रिसिव नहीं किये. अग्नि पीड़ितों को तत्काल राहत मिलने की सूचना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें