दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में पांच घायल
दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में पांच घायल
कुरसेला रामपरी युगेश्वर इंटर कॉलेज के समीप शुक्रवार शाम दो बाइक की टक्कर में पांच लोग घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया गया. दुर्घटना के घायलों में प्रियांसु कुमार, ज्योतिष कुमार, हीरो कुमार समेली निवासी शामिल है. जानकारी में बताया गया कि समेली से कुरसेला आने के क्रम में दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गयी. टक्कर से एक बाइक पर सवार तीन युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया. जबकि दूसरा बाइक सवार दो युवक चोटिल हो गया. पीएचसी में उपचार बाद एक घायल ज्योतिष कुमार को विशेष चिकित्सा के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है