29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्तू मशीन क्रय के नाम पर पांच लाख से अधिक की ठगी

सत्तू मशीन क्रय के नाम पर पांच लाख से अधिक की ठगी

जिला जन शिकायत कोषांग में परिवाद पत्र दायर जिला उद्योग केंद्र कटिहार के महाप्रबंधक को कार्रवाई काे लिखा पत्र प्रतिनिधि, कटिहार सत्तू मशीन क्रय के नाम पर उपभोक्ता से पांच लाख 21 हजार पांच सौ रुपये गलत ढंग भुगतान की गयी रकम को उगाही करने को लेकर जिला जन शिकायत कोषांग में एक परिवाद पत्र दायर किया गया. जिलाधिकारी कटिहार को 14 जून को समर्पित परिवाद पत्र पर 19 जून को त्वरित आवश्यक कार्रवाई को लेकर जिला जनशिकायत कोषांग प्रभारी पदाधिकारी अशोक कुमार ने जिला उद्योग केंद्र कटिहार के महाप्रबंधक को पत्र भेजा है. उन्होंने परिवाद पत्र में वर्णित बिंदुओं की जांच कर नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई कर सूचना आवेदक को देते हुए मूल आवेदन पत्र के साथ निष्पादन प्रतिवेदन कृत कार्रवाई प्रतिवेदन जिला जन शिकायत कोषांग कटिहार को एक सप्ताह के अंदर भेजने की बात कही है. ताकि जिलाधिकारी को इससे अवगत कराया जा सके. जारी पत्र में आवेदक की पंजी क्रमांक 303-2024, परिवादी का नाम सोनू कुमार विषय गलत ढंग से भुगतान की गयी रकम को उगाही करने के संबंध में है. इससे पूर्व नया टोला वार्ड नंबर 35 निवासी पीड़ित सोनू कुमार ने 14 जून को जिलाधिकारी व शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक शाखा अमला टोला कटिहार को गलत ढंग भुगतान की गयी रकम को उगाही कराने को लेकर एक आवेदन दिया है. बताया कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा अमला टोला में उनका खाता संख्या 37608249035 है. वे श्रीबालाजी मशनीरी स्टोर तीनगछिया कटिहार के प्रोपराइटर रजीत पोद्दार के माध्यम प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लघु उद्योग सत्तू मशीन क्रय करने की बात किया. उनके कोटेशन पर पांच लाख इक्कीस हजार पांच सौ रुपये 31 मार्च 2024 को भुगतान कर दिया गया. भुगतान के बाद श्रीबालाजी मशनरी स्टोर तीनगछिया कटिहार द्वारा उन्हें आज तक सत्तू का मशीन नहीं दिया गया. वे दो तीन दिन पहले लघु उद्योग सत्तू मशीन मांगने श्रीबालाजी मशनरी गये. वहां प्रो रंजीत पोद्दार द्वारा उन्हें छत पर ले जाकर उनके साथ धक्का मुक्की, मारपीट की गयी तथा धमकी व गाली गलौज कर वहां से भगा दिया गया. यहां पर कोई मशीन नहीं मिलता है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रो रंजीत पोद्दार श्रीबालाजी उनका पांच लाख इक्कीस हजार पांच सौ रुपये का ठगी कर लिया. इस घटनाक्रम की सूचना उनके द्वारा बैंक को भी दिया गया. बैंक द्वारा उन्हें मशीन दिलाने अथवा ठगी गयी रुपये की उगाही करने में कोई मदद नहीं किया जा रहा है. थक हारकर उनके द्वारा जिलाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें