चार प्रखंडों की पांच पंचायत चिह्नित
मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा : चिह्नित पंचायतों में प्रशासनिक गतिविधियां हुई तेज
कटिहार .मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित प्रगति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. जिले के चार प्रखंडों में पांच पंचायतों को चिह्नित किया जा रहा है. यहां मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान योजनाओं की समीक्षा व स्थानीय स्तर पर लोगों से संवाद करेंगे. बुधवार को अपर समाहर्ता सह प्रभारी जिला पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह ने अपने अधिकारियों की टीम के साथ विभिन्न चिह्नित पंचायतों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने प्रगति यात्रा को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत की. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, कोढ़ा प्रखंड के भटवारा व रामपुर पंचायत, समेली प्रखंड के छोहार, फलका प्रखंड के हथवाड़ा व हसनगंज प्रखंड के बलवा पंचायत को चिह्नित किया गया है. इनमें से किसी पंचायत में मुख्यमंत्री अपनी प्रगति यात्रा के दौरान आयेंगे. माना जा रहा है कि चिह्नित पंचायतों में प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गयी है तथा अधूरे पड़े विकास कार्य में तेजी लाकर उसे पूरा करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है. हालांकि मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा को लेकर अभी तक कोई तिथि निर्धारित नहीं हुई है. संभावना जतायी जा रही है कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा द्वितीय या तृतीय चरण में कटिहार में होगा. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में किसी तरह की कोई कमी न रह जाये. इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. विकास व कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर रणनीति बना रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है