टोटो पलटने से पांच यात्री हो गये घायल, कराये गये भर्ती
टोटो पलटने से पांच यात्री हो गये घायल, कराये गये भर्ती
कुरसेला कुरसेला के एनएच- 31 के सरस्वती स्थान के समीप वाहनों की टक्कर में महिला सहित पांच लोग घायल हो गये. टक्कर से ई-रिक्शा पलटी खा गयी. टक्कर मारने वाला वाहन नवगछिया की तरफ आगे निकल गया. टोटो पलटने से उस पर सवार तीन महिला, एक किशोर सहित पांच घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया. दुर्घटना के घायलों में राजा कुमार 10, मुन्नी कुमारी 15, काजल कुमारी 12 पिता दिलीप मंडल, भंडारतल बरारी निवासी के साथ सुरजी देवी 60 प्राणपुर थाना के केहुनिया निवासी व टोटो चालक पप्पू कुमार 35 कुरसेला बस्ती निवासी शामिल है. टोटो सवार कुरसेला बस्ती के भोज में शामिल होकर कुरसेला स्टेशन जा रहे थे. इसी बीच टोटो को एनएच 31 से गुजर रहे वाहन ने टोटो में टक्कर मार दिया. टोटो को टक्कर मारने वाला पुलिस वाहन था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है