फोरलेन सड़क पर ऑटो- बाइक की टक्कर में पांच लोग घायल
फोरलेन सड़क पर ऑटो- बाइक की टक्कर में पांच लोग घायल
मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी चौक के समीप शुक्रवार की देर शाम करीब 8 बजे मनिहारी-पूर्णिया फोरलेन सड़क पर ऑटो एवं बाइक के बीच आमने सामने की टक्कर हो गयी. सड़क दुर्घटना में मनसाही थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के कुसहा मोहनपुर के जहांगीर अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ अपने रिश्तेदार के घर महियारपुर से भोज खाकर ऑटो से घर वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में विपरीत दिशा से एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की ऑटो से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी. इस सड़क दुर्घटना में जहांगीर, उनकी पत्नी नुरेफा बीबी की दोनों पैर टूट गया. मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों में से दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. खबर लिखे जाने तक मोटरसाइकिल सवार की पहचान नहीं हो सका था. घटना को लेकर मनसाही पुलिस ने बताया सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल दो बाइक सवार को एवं अन्य को इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा गया. एक महिला पति- पत्नी को समुदायक स्वास्थ्य केंद्र मनसाही में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है