सड़क दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी
दो अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटना, दो को डॉक्टर ने किया रेफर
कोढ़ा. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में कुल पांच व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सभी जख्मी को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. जहां सभी जख्मी का प्राथमिक उपचार कर दो जख्मी का हालत चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. कोढ़ा थाना क्षेत्र के बिषहरिया जाने वाली पथ में एक बाइक सवार एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर बिषहरिया होते हुए अपने घर बकरीकोल जा रहे थे. अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गये. बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. तीनों जख्मी नवाब उम्र 20वर्ष, असफारूल उम्र 22 वर्ष, समरूल उम्र 24 वर्ष ग्राम बकरीकोल निवासी बताया जाता है. बताया जाता है कि तीनों गेड़ाबाड़ी बाजार से अपने घर जा रहे थे. दूसरी घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पथ पर पवई चौक के समीप दो बाइक में भिड़ंत हो गया. अमजद उम्र 18 वर्ष परवेज उम्र 32 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गये. यह दोनों जख्मी पवई दिवांडी ग्राम निवासी बताया जा रहा है. हालांकि सभी जख्मी को स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इलाज के लिए कोढ़ा अस्पताल लाया गया. जहां सभी जख्मी का प्राथमिक उपचार कर अमजद व परवेज का हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जबकि अन्य जख्मी का इलाज कोढ़ा अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है