जॉब कैंप में 28 आवेदक में पांच का किया गया चयन

जॉब कैंप में 28 आवेदक में पांच का किया गया चयन

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 11:40 PM

कटिहार श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के अन्तर्गत जिला नियोजनालय की ओर से संयुक्त श्रम भवन, डहेरिया में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें एक निजी कंपनी के प्रतिनिधि भारतेंदु कुमार की टीम ने भाग लिया. इस एक दिवसीय जॉब कैंप में इच्छुक आवेदकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. नियोजक कंपनी की ओर से सेल्स एक्सक्यूटिव पद के लिए आवेदन लिए गये. प्राप्त कुल 28 आवेदनों के आधार पर ऑन स्पॉट पांच उम्मीदवारों का चयन पद के लिए किया गया. जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि जिला नियोजनालय की ओर से प्रतिमाह इस प्रकार के जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में रिक्तियां उपलब्ध रहती है. इसी क्रम में दिनांक 23-10-2024 को एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जायेगा. आवेदकों से अपील की गयी है कि कार्यालय में आकर इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है. इस जॉब कैंप के सफल संचालन में कनीय सांख्यिकी सहायक अभिजीत चंद्र दे, प्रधान लिपिक इंद्रदेव प्रसाद, यंग प्रोफेशनल संजीव कुमार, जिला कौशल प्रबंधक शांतनु कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ अभिमन्यु कुमार, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर उदय कुमार एवं अन्य कर्मचारियों की सराहनीय सहभागिता रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version