10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में पांच तस्कर गिरफ्तार, 165 लीटर शराब बरामद

उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर मद्यनिषेध की टीम की ओर से शुक्रवार व शनिवार को की गयी कार्रवाई में पांच शराब तस्कर को गिरफ्तार कर 82.605 ली.

कटिहार. उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर मद्यनिषेध की टीम की ओर से शुक्रवार व शनिवार को की गयी कार्रवाई में पांच शराब तस्कर को गिरफ्तार कर 82.605 ली. विदेशी शराब एवं 83.00 ली. चुलाई शराब बरामद कर एक ई रिक्शा एवं एक साइकिल को जब्त किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में मध्य निषेधाज्ञा को प्रभावी बनाने को लेकर उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह के निर्देश पर उत्पाद अवर निरीक्षक रविकिशोर प्रसाद, सहायक उत्पाद अवर निरीक्षक सिंटू मंडल, प्रीति कुमारी, शशिकांत सिंह, राज कुमार एवं उत्पाद बल ने शहरी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान रेलवे पिट लाइन गेट से सोनू साह पिता गणेश साह के पिट्ठू बैग से 17.625 लीटर शराब बरामद की. सहायक थाना क्षेत्र के सिंगल टोला में छापेमारी कर लावारिस स्थिति में 61 लीटर देसी शराब बरामद की. नगर थाना क्षेत्र के बर्मा सेल तेल डिपो के पास छापेमारी कर राजा पिता सल्तान जी एफ रहमान कालोनी को 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया. नगर थाना क्षेत्र के कर्पूरी बाजार में छापेमारी कर शराब तस्कर छोटु कुमार को दो लीटर देसी शराब के साथ तथा नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक रेलवे पिट लाइन के समीप लावारिस स्थिति में 64.230 लीटर विदेशी शराब उत्पाद पुलिस ने बरामद की. उत्पाद निरीक्षक आर्यन राज ने बताया कि उत्पाद विभाग की ओर से दो दिनों में की गयी कार्रवाई में छह अभियोग दर्ज कर पांच आरोपी को गिरफ्तार कर 165 लीटर शराब जब्त किया है. उत्पाद पुलिस गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें