Katihar news : 110 लीटर विदेशी शराब जब्त, तीन महिला समेत पांच तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार तस्करों में मधेपुरा व पूर्णिया के भी निवासी
बलिया बेलौन. बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के फुटानी चौक मीनापुर के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस ने गुरुवार को ऑटो रोककर तलाशी ली तो भारी मात्रा में शराब बरामद होने पर तीन महिला, दो पुरुष शराब तस्कर को गिरफ्तार कर ऑटो जब्त कर थाना लाया. थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया की वाहनों की जांच के क्रम में गुरुवार को ऑटो से 110.25 लीटर विदेशी शराब बरामद होने पर शराब के साथ पांच तस्कर को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर विकास कुमार यादव पिता शिवचन्द यादव, बरासी थाना उदाकिशुनगंज जिला मधेपुरा, दीपक कुमार पिता सुखरी महलदार, बखरी थाना पोठिया, गैसा देवी पति रामदनी महलदार बिरौली थाना रूपौली, प्रीति देवी पति पिंकु सिंह, इंद्राग्राम, पुनम देवी पति मनैज सहनी, नयाटोला धरिया दोनों थाना कुरसेला कटिहार का निवासी है. आरोपित ने बताया कि पश्चिम बंगाल से शराब लेकर बलरामपुर, बारसोई, सालमारी होते हुए कुरसेला जा रहा थे. फुटानी चौक मीनापुर के पास गुरुवार को वाहन जांच के क्रम में पकड़ा गया. इसमें विभिन्न ब्रांड के 110.25 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए तस्करों को कटिहार न्यायालय भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है