कोढ़ा में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च
कोढ़ा में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च
कोढ़ा कोढा थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को कोढ़ा पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व सदर एसडीपीओ (टू) धर्मेंद्र कुमार ने की. जबकि मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी सह कोढ़ा थाना अध्यक्ष श्वेता कुमारी, मुकेश कुमार मंडल, विवेक भारती, प्रिया रंजन, अमन कुमार, इंद्र भूषण सहित कोढ़ा थाना के पुलिस बल के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने मूसापुर, खेरिया, फुलवरिया, नगर पंचायत कोढ़ा, पवई, मखदमपुर समेत विभिन्न संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति या अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. पुलिस अधिकारियों ने साफ तौर पर निर्देश दिया कि सरस्वती पूजा के दौरान अश्लील गाने नहीं बजाए जाएंगे और डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. मौके पर एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य स्थानीय लोगों को सुरक्षा का अहसास कराना और असामाजिक तत्वों को सचेत करना था कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. आगे कहा की पूजा व विसर्जन के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह तैयार है. पुलिस का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि श्रद्धालु बिना किसी भय के सरस्वती पूजा मना सकें. आगे कहा कि विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना के अवसर पर क्षेत्र में गश्ती तेज कर दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहेगी. साथ ही उन्होंने पर्व के दौरान थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की लोगों से अपील किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है