अमदाबाद में दर्जनों गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

आधा दर्जन पंचायतों का सड़क संपर्क भंग

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 10:56 PM

अमदाबाद. प्रखंड से होकर बहने वाली गंगा एवं महानंदा नदी के जलसतर वृद्धि जारी है. जिससे प्रखंड के चौकिया पहाड़पुर, दुर्गापुर, भवानीपुर खट्टी पार दियारा, दक्षिणी करमुल्लापुर इत्यादि पंचायत के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. साथ ही चौकिया पहाड़पुर, दुर्गापुर, भवानीपुर खट्टी, पार दियारा पंचायत का सड़क संपर्क भी भंग हो गया है. उपरोक्त पंचायत के लोगों को प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने के लिए नाव ही एकमात्र सहारा रह गया है. लोगों को प्रखंड मुख्यालय तक आने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. प्रखंड में इस समय बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है. पिछले कई दिनों से लगातार गंगा एवं महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही थी. जिस वजह से चौकिया पहाड़पुर पंचायत के सूबेदार टोला, बबला बन्ना एवं भवानीपुर खट्टी पंचायत के गुज्जी महानंद टोला, बालू गांव, नेता नगर एवं दुर्गापुर पंचायत के बालमुकुंद टोला, नारायणपुर, लक्खी टोला, रामावतार कॉलोनी, पंचायत भवन टोला, पार दियारा पंचायत के युसूफ टोला, झब्बू टोला, भादु टोला, नगर पंचायत के घेरा गांव, मुरली राम टोला, भोलामारी, भारत टोला, दक्षिणी करीमुल्लापुर पंचायत के तिलोकी डारा सहित दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित हो गया है. उपरोक्त गांव के चारों तरफ बढ़ का पानी फैल गया है. साथ ही गांव में पानी प्रवेश कर गया है. सड़कों पर बाढ़ का पानी फैलने से लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है. लोगों को आवागमन करने के लिए एकमात्र नाव ही सहारा रह गया है. झब्बू टोला व घेरा गांव से छोटा रघुनाथपुर तक कई गांव के लिए नाव का परिचालन हो रहा है. उधर बबलाबन्ना से दुर्गापुर के बालमुकुंद टोला एवं अन्य स्थानों पर नाव का परिचालन किया जा रहा है. पिछले एक पखवाड़ा से प्रखंड के विभिन्न निचले क्षेत्रों में बाढ़ का पानी जमा हुआ था. अब बाढ़ का पानी दर्जनों गांव में फैल चुका है. बाढ़ के पानी से लोग बीमार भी होने लगे हैं. मवेशी पालकों को चारा जुटाने में सबसे अधिक हो रही परेशानी मवेशी पलकों को मवेशी का चारा जुटाने में मुश्किल हो रही है. मवेशी चरा के लिए तड़प रहा है. फिलहाल सरकारी अस्तर पर किसी भी तरह की बाढ़ से प्रभावित मवेशी पलकों के बीच सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है. हरदेव टोला से प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क एवं चौकिया पहाड़पुर, दुर्गापुर, भवानीपुर खट्टी पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर करीब 2 फीट 3 फीट पानी का बहाव हो रहा है. इस होकर लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाई हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version