बाढ़ राहत अनुश्रवण समिति की हुई बैठक, संभावित बाढ़ से निबटने पर हुई चर्चा
संभावित बाढ़ से निपटने पर हुई चर्चा
हसनगंज. प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड प्रमुख नीलू देवी की अध्यक्षता में बाढ़ राहत अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद मौजूद रहे. बैठक में संभावित बाढ़ को देखते हुए बाढ़ से पूर्व की तैयारी की समीक्षा की गयी. सीओ कृष्ण मोहन कुमार ने मौजूद सभी जनप्रतिनिधियों व कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाढ़ को देखते हुए प्रखंड में तीन सरकारी नाव की व्यवस्था करायी गयी है. बाकी पंचायत के चिन्हित स्थानों पर नाव मुहैया करायी जायेगी. साथ ही संभावित बाढ़ क्षेत्रों में सभी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायी गयी है. पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि हमारी सरकार बाढ़ से निपटने को लेकर पूरी तरह तैयार है. बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पूर्व की भांति बाढ़ से निपटाने की तैयारी को लेकर पदाधिकारी मुस्तैद हैं. सभी बिंदुओं पर रूपरेखा तैयार की गयी है. तैयार रूपरेखा के अनुसार बाढ़ से निपटा जायेगा. हर संभव लोगों को मदद मिलेगी. बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में दवा, पानी, भोजन, आश्रय स्थल आदि की व्यवस्था की गई है. बैठक में मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी को बाढ़ के समय लोगों को सर्पदंश से बचाने व अन्य दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अनाज, पशुपालन पदाधिकारी को माल मवेशियों के दवाई, पशु चारा व सुरक्षा हेतु मुस्तैद रहने का सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी को अपने-अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन बाढ़ दौरान करने का निर्देश दिया गया. बैठक में पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक ने मौजूद सभी राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं को अस्वस्थ कराया है कि बाढ़ दौरान लोगों को मिलने वाली सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. जान माल का हर संभव ख्याल रखा जायेगा. इस अवसर पर बीडीओ रितेश कुमार, बीईओ कृष्णानंद कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी गणेश पासवान, पीओ राकेश कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ आरसी ठाकुर, पशुपालन पदाधिकारी डॉ प्रेम कुमार, थानाध्यक्ष अनीस कुमार, मुखिया कंदलाल मुर्मू, रुस्तम अली, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार मंडल, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव, सुशील कुमार सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष श्रीलाल उरांव आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है