गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से बाढ़ की स्थिति हुई गंभीर
गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से बाढ़ की स्थिति हुई गंभीर
फोटो 38 केप्शन- बाढ़ के पानी में डूबे चापाकल.
प्रतिनिधि, अमदाबादप्रखंड में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है. जिससे दिनों दिन बाढ़ की समस्या गंभीर होती जा रही है. गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से विभिन्न गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. प्रखंड मुख्यालय स्थित नगर पंचायत के कई वार्डों में बाढ़ का पानी घुसने से ग्रामीणों में खलबली मच गई है. प्रखंड के चौकिया पहाड़पुर, दुर्गापुर, दक्षिणी करीमुल्लापुर, पार दियारा, भवानीपुर खट्टी पंचायत के एक दर्जन गांव से अधिक गांव बाढ़ के पानी से घिर गया है. पिछले कई दिनों से नगर पंचायत अमदाबाद के कई वार्ड में बाढ़ के पानी प्रवेश कर रहा है. वर्तमान समय में गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण नगर पंचायत अमदाबाद वार्ड संख्या 12 के बाखरगंज में बाढ़ के पानी प्रवेश कर गया है. वार्ड पार्षद युगल किशोर साह ने बताया कि वार्ड संख्या 12 में बाढ़ के पानी प्रवेश कर रहा है. कई लोगों के आंगन में पानी हो गया है. लोगों का चापाकल का आधा हिस्सा डूब जाने से स्वच्छ पेयजल की समस्या होने लगी है. ग्रामीण सुप्रिया देवी, मनोज मंडल, यशोदा देवी, सविता देवी, देवयानी देवी, सुशील गोस्वामी, चमरू मंडल, पंचानंद गोस्वामी, मंटू मंडल, गणेश गोस्वामी सहित दर्दनाक परिवारों के आंगन घर में पानी हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि घर के चारों तरफ बाढ़ का पानी फैल गया है. आंगन में भी पानी घुस गया है. वार्ड पार्षद युगल किशोर साह एवं बाढ़ से घिरे ग्रामीणों ने सुखा राशन व पॉलिथीन वितरण की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है