मनिहारी. गंगा नदी का जलस्तर मंगलवार को भी बढा है. मनिहारी में बाढ़ पीडित परेशान है. गंगा किनारे वाले पंचायत से अब आसपास के गांव में पानी प्रवेश हो रहा है. मनिहारी नगर में भी आजमपुरगोला, सिगनल टोला समेत अन्य जगह प्रभावित है. मनिहारी के केवाला पंचायत के कई गांव प्रभावित हो गये है. केवाला में बडी तेलडंगा, छोटी तेलडंगा, मडवा, भेरियाही आदि गांव प्रभावित हुआ है. पूर्व मुखिया मनोज मंडल ने बताया कि अभी तक कुछ भी सहायता बाढ पीडितों को नहीं मिला है. सामुदायिक किचन का जरूरत है. तत्काल सूखा राशन व पॉलीथिन की जरूरत है. स्थानीय बडी तेलडंगा निवासी हरि मूर्मू, करण मूर्मू, कैलू किष्कू, सुधीर, छोटी तेलडंगा निवासी संजय बासकी, काजू मरांडी आदि ने बताया कि बताया कि बाढ से हमलोग परेशान है. कोई देखने वाला नहीं है. मनिहारी के धुरियाही में बाढ़ से काफी लोग परेशान है. बघार पंचायत में भी पानी आ गया है. घरों में पानी है. मवेशी के चारा की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. दिलारपुर के कई वार्ड प्रभावित है. मनोहरपुर के भी कई गांव प्रभावित हुए है. दक्षिणी कांटाकोश का अधिकतर गांव में बाढ़ आ गया है. उत्तरी कांटाकोश भी प्रभावित हुआ है. मनिहारी एसडीएम कुमार सिद्धार्थ ने कहा है कि बाढ़ पीडितों को हर संभव सहायता मुहैया करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है