21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनिहारी में सरकारी सुविधा मुहैया नहीं होने से परेशान है बाढ़ पीड़ित

मनिहारी में मंगलवार को भी दर्ज की गंगा के जलस्तर में वृद्धि

मनिहारी. गंगा नदी का जलस्तर मंगलवार को भी बढा है. मनिहारी में बाढ़ पीडित परेशान है. गंगा किनारे वाले पंचायत से अब आसपास के गांव में पानी प्रवेश हो रहा है. मनिहारी नगर में भी आजमपुरगोला, सिगनल टोला समेत अन्य जगह प्रभावित है. मनिहारी के केवाला पंचायत के कई गांव प्रभावित हो गये है. केवाला में बडी तेलडंगा, छोटी तेलडंगा, मडवा, भेरियाही आदि गांव प्रभावित हुआ है. पूर्व मुखिया मनोज मंडल ने बताया कि अभी तक कुछ भी सहायता बाढ पीडितों को नहीं मिला है. सामुदायिक किचन का जरूरत है. तत्काल सूखा राशन व पॉलीथिन की जरूरत है. स्थानीय बडी तेलडंगा निवासी हरि मूर्मू, करण मूर्मू, कैलू किष्कू, सुधीर, छोटी तेलडंगा निवासी संजय बासकी, काजू मरांडी आदि ने बताया कि बताया कि बाढ से हमलोग परेशान है. कोई देखने वाला नहीं है. मनिहारी के धुरियाही में बाढ़ से काफी लोग परेशान है. बघार पंचायत में भी पानी आ गया है. घरों में पानी है. मवेशी के चारा की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. दिलारपुर के कई वार्ड प्रभावित है. मनोहरपुर के भी कई गांव प्रभावित हुए है. दक्षिणी कांटाकोश का अधिकतर गांव में बाढ़ आ गया है. उत्तरी कांटाकोश भी प्रभावित हुआ है. मनिहारी एसडीएम कुमार सिद्धार्थ ने कहा है कि बाढ़ पीडितों को हर संभव सहायता मुहैया करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें