पूर्वी बारीनगर वार्ड तीन के बाढ़ पीड़ितों ने राहत नहीं मिलने पर किया हंगामा
विधायक के निर्देश पर 100 पॉलीथिन व निजी कोष से राशन मुहैया कराया
बरारी. गोबराही के बाढ़ पीड़ितों ने प्रखंड में जमकर हंगामा किया. विधायक ने मामले में संज्ञान लिया है. प्रखंड अन्तर्गत आई बाढ़ की विभिषिका में पूर्वीबारीनगर पंचायत के वार्ड तीन जौनिया गांव के 165 लोग जो गंगा पार गोबराही दियारा में भरण पोषण रहते है. गंगा में आई बाढ़ में पूरा परिवार तबाही का मंजर झेलता रहा, लेकिन किसी ने सुधी तक नहीं ली. जौनिया गोबराही के बाढ़ पीड़ित किशन महतो, विजय महतो, रतन महतो, अवधेश महतो, छतीस महतो, जीतू महतो, मनोज मंडल, छट्ठू महतो, अनुपलाल महतो, मीरा देवी, सरसतया देवी, अठूला देवी, रीता देवी, वार्ड सदस्य टुनटुन मिर्धा आदि बाढ़ पीड़ित परिवार ने बरारी प्रखंड परिसर में अंचल कार्यालय के समक्ष आक्रोश पूर्ण विरोध-प्रदर्शन करते हुए बताया कि प्रमुख, मुखिया नेता किसी को हम गरीबों का ख्याल नही है. 15 दिनों से दियारा में बाढ़ की मार झेल रहे हैं. कोई देखने वाला नहीं है. बाढ़ पीड़ित ने प्रमुख नसतारा खातुन व उनके पति पर आरोप लगाया कि सीज टोला भवनाथ नगर में मात्र एक वार्ड में ही बाढ़ का पानी कुछ आया था. लेकिन तीन वार्डों में लगातार भोजन व पॉलीथिन मुहैया कराया गया, जो गलत है. इसकी जांच होनी चाहिए कि बाढ़ में डूबे लोगों को भोजन नहीं दिया गया और सुखा में जनप्रतिनिधि व अधिकारी मिलकर भोजन बांट रहे हैं. बाढ़ पीड़ित ने आरोप लगाया कि बरारी एवं कुरसेला प्रखंड हमलोगों को दौड़ाता रहा. सोमवार को देर संध्या तक अंचल में लगे रहे लोग लेकिन राशन नहीं दिया गया. विधायक विजय सिंह के हस्तक्षेप के बाद एक सौ पॉलीथिन सीट समेली प्रखंड से आपूर्ति करने का निर्देश मिला. जबकि विधायक ने निजी कोष से तीन दिन का राशन मुहैया कराने की बात कही. विधायक ने बताया कि यथा संभव सहायता के लिए हर पल तैयार है. सीओ मनीष कुमार ने बताया कि तत्काल एक सौ पॉलीथिन का आबंटन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है