15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीड़ितों ने जीआर राशि नहीं मिलने पर प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना

एसडीओ व एसडीपीओ के आश्वासन पर धरना को किया समाप्त

कदवा. प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में बाढ़ पीड़ित परिवारों को जीआर राशि नहीं मिलने पर धरना दिया. कदवा में भीषण बाढ़ आने के बाबजूद भी सिर्फ 5300 परिवारों की जीआर सूची बना कर भेजे जाने को लेकर बाढ़ पीड़ितों व जनप्रनिधियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. कदवा प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया, वार्ड सदस्यों व आमलोगों ने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. आंदोलन में मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष मेराज आलम, मुखिया मीरा देवी, मुखिया प्रतिनिधि नाहिद, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना पासवान, मुखिया प्रतिनिधि चिराग आलम, मुखिया प्रतिनिधि रागिब सजहाद, वार्ड सदस्य राजेश शर्मा, गोपाल मिस्त्री, जन सुराज नेता रहमानी सहित सैकड़ों की संख्या में आम लोग व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस दौरान धरना में उपस्थित लोगों ने सीओ एवं राजस्व कर्मचारी पर बिना किसी जांच के 5300 परिवारों का ही जीआर सूची बना कर भेज कर मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.धरना प्रदर्शन पूर्वाहन 11 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक चली. जिसमें प्रखंड क्षेत्र की सैकड़ों की संख्या में महिला भूखे, प्यासे बैठे रहे. लेकिन फिर भी पानी तक नसीब नहीं हुआ. इस दौरान मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष मेराज आलम ने कहा कि पूरा कदवा प्रखंड बाढ़ से प्रभावित है. फिर भी सीओ ने मनमानी किया. जिसको बर्दास्त नहीं की जायेगी. कहा जल्द से जल्द जीआर सूची को सुधार किया जाय नहीं तो इससे बड़ा आंदोलन किया जायेगा. मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने कहा कि पूरे प्रखंड क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित है. अगर लोगों को जीआर राशि देने में मनमानी की जायेगी तो ये मनमानी नहीं चलेगी. एसडीओ दीक्षित स्वेतम व डीएसपी बारसोई अरुण कुमार कदवा पहुंचे तथा प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में चल रहे आंदोलन कारियों को समझते बुझाते हुए अस्वाशन दिया कि जीआर सूची में सुधार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी मुखिया, वार्ड सदस्य एवं जनप्रतिनिधि सूची तैयार कर अंचल पदाधिकारी को दें. एसडीओ व डीएसपी के आश्वासन के बाद आंदोलनकारी कहीं जाकर माने तथा धरना समाप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें