मधुरा के 100 घरों में घुसा बाढ़ का पानी

राहत सामग्री नहीं मिलने से बाढ़ पीड़ितों में आक्रोश

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 8:14 PM

कोढ़ा. प्रखंड क्षेत्र के मधुरा पंचायत के कई हिस्सों में बाढ़ के पानी ने प्रवेश कर गया है, जिससे लोगों को जीना मुहाल हो गया है. बाढ़ पीड़ितों को कोई राहत सामग्री नहीं मिल रही है. जिस कारण उन लोगों को जीवन यापन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पीड़ित परिवार बताते हैं कि मधुरा पंचायत के करीब एक सौ से अधिक घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. वे लोग सरकार व विभाग से आस लगाये बैठे है कि उन लोगों को राहत मिलेगी. अब तक उन लोगों का कोई हाल पूछने वाला भी नहीं है. यहां के लोगों के घर व आंगन में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने के कारण यहां के लोगों का हालत बाद से बदतर हो गया है. बाढ़ पीड़ितों को अब दो जून की रोटी भी ठीक ढंग से मयस्सर नहीं हो रहा है. वार्ड संख्या सात के रहने वाले पीड़ित परिवार का कहना है कि यहां कोसी नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव जारी है. इसके बाद पानी गांव और लोगों के घरों में प्रवेश कर गया है. जिससे लोगों को खाने पीने के साथ-साथ शुद्ध पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पीड़ित जहांगीर, मुस्ताक कहते है की लगभग 10 दिनों से कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के मधुरा पंचायत के वार्ड संख्या सात में बाढ़ के पानी ने प्रवेश किया है. अभी तक किसी तरह की सरकारी मदद नहीं मिल पाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version