नदियों के जलस्तर में वृद्धि के साथ दर्जन भर गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

जिले के प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि के साथ ही कई गांवों में बाढ़ का पानी फैलने लगी है. जानकारी के मुताबिक बाढ़ की वजह से चार प्रखंड के करीब दो दर्जन विद्यालय में पानी प्रवेश कर गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 8:04 PM

दो दर्जन से अधिक विद्यालयों में पढ़ाई प्रभावित, कटिहार. जिले के प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि के साथ ही कई गांवों में बाढ़ का पानी फैलने लगी है. जानकारी के मुताबिक बाढ़ की वजह से चार प्रखंड के करीब दो दर्जन विद्यालय में पानी प्रवेश कर गया है. जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो गयी है. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से अभी तक बाढ़ प्रभावित आबादी, गांव आदि का आंकड़ा जारी नहीं किया गया है. बाढ़ प्रभावित के लिए किस तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. उसकी जानकारी भी साझा नहीं किया गया है. इस बीच महानंदा नदी के जलस्तर में कई स्थानों पर रविवार से वृद्धि शुरू हो गयी है. जबकि जिले के अन्य सभी प्रमुख नदियां यथा गंगा, कोसी व कारी कोसी के जलस्तर में वृद्धि जारी है. हालांकि बरंडी का जलस्तर शांत है. बरंडी का जलस्तर एनएच 31 डूमर में लाल निशान से 72 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. दूसरी तरफ कोसी नदी का जलस्तर रेलवे ब्रिज पर खतरे के निशान से 84 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल की रिपोर्ट के मुताबिक गंगा नदी का जलस्तर काढ़ागोला घाट पर बढ़ रही है. यहां का जलस्तर लाल निशान से 63 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. इस बीच बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल से मिली रिपोर्ट के मुताबिक गंगा नदी का जलस्तर रामायणपुर में शनिवार की शाम को 27.10 मीटर दर्ज किया गया, जो रविवार की सुबह में यहां का जलस्तर बढ़कर 27.12 मीटर हो गया है. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर 30.46 मीटर दर्ज किया गया है. जबकि रविवार की सुबह में यहां का जलस्तर बढ़कर 30.50 मीटर हो गया है. कोसी नदी के कुरसेला रेलवे ब्रिज पर शनिवार की शाम जलस्तर 30.81 मीटर दर्ज की गयी. रविवार की सुबह में यहां का जलस्तर बढ़कर 30.84 मीटर हो गया है. बरंडी व कारी कोसी नदी के जलस्तर में भी वृद्धि जारी है. बरंडी नदी का जलस्तर एनएच 31 डूमर के पास शनिवार की शाम में 31.32 मीटर था. रविवार की सुबह में यहां का जलस्तर 31.32 मीटर ही रहा है. जबकि कारी कोसी नदी का जलस्तर चेन संख्या 389 पर शनिवार की शाम में 28.50 मीटर था. रविवार की सुबह में यहां का जलस्तर घटकर 28.52 मीटर हो गया है.

कई स्थानों पर महानंदा के जलस्तर में वृद्धि

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी के जलस्तर में रविवार को कई स्थानों पर वृद्धि दर्ज की गयी. रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार की शाम में महानंदा नदी का जलस्तर झौआ में 29.18 मीटर दर्ज किया गया है, जो रविवार की सुबह में यहां का जलस्तर 29.18 मीटर ही रहा. इसी नदी के बहरखाल में 29.14 मीटर था, जो 29.14 मीटर ही रहा. कुर्सेल में शनिवार की शाम जलस्तर 29.24 मीटर था, जो 12 घंटे बाद रविवार की सुबह में यहां का जलस्तर 29.24 मीटर ही रहा. इसी नदी के दुर्गापुर में जलस्तर 26.47 मीटर था, जो 12 घंटे बाद बढ़कर 26.50 मीटर हो गया है. गोविंदपुर में इस नदी का जलस्तर शनिवार की शाम में 27.10 मीटर था. रविवार की सुबह में यहां का जलस्तर बढ़कर 27.14 मीटर ही रहा है. इस नदी का जलस्तर आजमनगर व धबोल में बढ़ रही है. आजमनगर में इस नदी का जलस्तर 27.97 मीटर रहा है. रविवार की सुबह में यहां का जलस्तर बढ़कर 27.99 हो गया है. धबौल में इस नदी का जलस्तर 27.45 मीटर दर्ज किया गया है. यहां का जलस्तर 12 घंटे के बाद रविवार की सुबह में बढ़कर 27.47 मीटर हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version