क्षेत्र के कई विद्यालयों में प्रवेश किया बाढ़ का पानी
विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित, बच्चों को नहीं मिल रहा मध्याह्न भोजन
कदवा. महानंदा एवं रिगा नदी की जल स्तर में वृद्धि होने के कारण प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत के साथ-साथ प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. जिस कारण आम लोग तो परेशान है ही वही विद्यालय में बाढ़ का पानी प्रवेश करने से विद्यालय का पठन-पाठन कार्य सहित मध्याह्न भोजन योजना भी बंद हो गया है. इस स्थिति को देखते हुए विद्यालय के शिक्षक शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्ति कर दिया गया है. जल स्तर में वृद्धि के कारण प्रखंड के कई पंचायत बाढ़ग्रस्त हो गया है और विद्यालय में पानी घुसने के साथ-साथ कई मुख्य सड़कों में आवागमन भी बंद हो गया है.जिस के कारण छात्र छात्राओं को विद्यालय पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जल स्तर में वृद्धि होने से प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भाग सजना, नया प्राथमिक विद्यालय भाग सजना पश्चिम टोला, मध्य विद्यालय माहीनगर, उत्क्रमित विद्यालय शिकारपुर बालिका, प्राथमिक विद्यालय शिकारपुर बालक, प्राथमिक विद्यालय बसनपुर, प्राथमिक विद्यालय पश्चिम बसनपुर, प्राथमिक विद्यालय सिंघिया टोला उत्तर, प्राथमिक विद्यालय बालू घाट, प्राथमिक विद्यालय बबल रहीका, प्राथमिक विद्यालय भमरेली बृन्दाबारी आदि शामिल है. इन सभी विद्यालयों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है जिस कारण पठन-पाठन कार्य सहित मध्याह्न भोजन भी बंद है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में भयावह स्थिति व रास्ता में पानी होने के कारण परिजन भी बच्चों को विद्यालय भेजने से डर रहे है. इस बाबत मध्याह्न भोजन प्रभारी राजेश कुमार पोद्दार ने जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय में बाढ़ का पानी प्रवेश करने से प्रखंड के 11 विद्यालय में पठन-पाठन सहित मध्याह्न भोजन भी बंद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है