22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमदाबाद में दो दर्जन से अधिक गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, त्राहिमाम कर रहे लोग

लोगों को प्रखंड मुख्यालय नाव से आना पड़ रहा

अमदाबाद. गंगा एवं महानंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. गंगा व महानंदा नदी की जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. गंगा व महानंदा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में दुबारा बाढ़ का पानी फैल गया है. दुर्गापुर पंचायत के लक्खी टोला, गौरीकांत टोला, राम अवतार कॉलोनी, नारायणपुर, पंचायत भवन लोला, भवानीपुर खट्टी पंचायत के राजमहल कॉलोनी, विनोद टोला, गुज्जी महानंद टोला, बबला बन्ना, पार दियारा पंचायत के युसूफ टोला, कीर्ति टोला, भादु टोला, झब्बू टोला, नगर पंचायत अमदाबाद के नफरु टोला, घेरा गांव, भोलामारी, मुरली राम टोला, गोविंदपुर, दक्षिणी करीमुल्लापुर पंचायत के मेघु टोला, हरदेव टोला, तिलोकी डारा, चौकचामा, लखनपुर पंचायत के बेलगच्छी सीज सहित प्रखंड के अन्य पंचायतों के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के दर्जनों गांव में दुबारा बाढ़ आने से लोगों की परेशानी चरम पर है. छोटा रघुनाथपुर से हरदेव टोला गांव की ओर जाने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी बह रहा है. प्रखंड मुख्यालय से दुर्गापुर चौकिया पहाड़पुर एवं भवानीपुर पंचायत की ओर जाने वाली सड़क व बंगाल को जोड़ने वाली सड़क गोविंदपुर के पास करीब 3 से 4 फीट पानी बह रहा है. जिस वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड के बबला बन्ना से दुर्गापुर, कीर्ति टोला, युसूफ टोला, घेरा गांव से छोटा रघुनाथपुर तक नाव चल रहा है. प्रखंड मुख्यालय स्थित अमदाबाद बाजार में रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी करते हैं. बाढ़ पीड़ित परिवारों के समक्ष आवागमन की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. एकमात्र नाव ही सहारा रह गया है. बताया गया कि गंगा नदी खतरे के निशान से 24 सेंटीमीटर एवं महानंदा नदी खतरे के निशान से 39 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें