कुरसेला. गंगा, कोसी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. बाढ़ का पानी निचले भू-भाग पर फैलता जा रहा है. सड़कों पर पानी चढ़ने से ग्रामीण क्षेत्रों का आवागमन भंग होता जा रहा है. बल्थी महेशपुर स्कूल के समीप शहीद राहुल सिंह चौक मेहर टोला को जोड़ने वाली सड़क पर दो से तीन फीट बाढ़ के पानी का बहाव हो रहा है. सड़क के अन्य जगहों पर बाढ चढ़ने की जानकारी मिली है. पानी के बढ़ते दबाब से सड़क पर खतरा बन आया है. पानी का बहाव होने से सड़क का आवागमन बाधित हो गया है. इसी तरह एनएच 31 से बाघमारा पचखूटी गांव को जोड़ने वाले सड़क पर बाढ़ का बहाव होने से आवागमन पुरी तरह ठप हो गया है. संबंधित गांवों के लिए नाव के सहारे आवागमन रह गया है. जानकारी अनुसार भट्ठा चौक से शेरमारी, चांयटोला गांव को जोड़ने वाले सड़क, पुलिया पर कलवलिया नदी के पानी का दबाब बढ़ता जा रहा है. जलस्तर में वृद्धि जारी रहने पर सड़क पर पानी चढ़ने से आवागमन पुरी तरह ठप हो सकता है. कुरसेला बस्ती से कोशकीपुर गांव को जोड़ने वाले सड़क पर बस्ती के बाहर बाढ़ का दबाब बढ़ रहा है. घुरना, बल्थी महेशपुर सड़क पर मड़कोस नदी के पानी का दबाब बनने लगा है. मधेली के बारह नम्बर ठोकर सहित अन्य ठोकरों पर गंगा नदी के पानी का दबाब बढ़ गया है. नदियों के जलस्तर वृद्धि से प्रखंड क्षेत्र के निचले भू-भाग के गांव बाढ़ से घिरता जा रहा है. जबकि तटीय क्षेत्र के गांवों में बाढ़ संकट का खतरा अधिक बढ़ गया है. प्रखंड क्षेत्र के बाघमारा, पचखुटी, पत्थल टोला, शेरमारी, चांय टोला, कटरिया, कुरसेला बस्ती, आदर्श ग्राम यादव टोला, खेरिया, तीनघरिया, बालू टोला, बसुहार मजदिया, कमला कान्ही, गुमटी टोला, मिर्जापुर, मधेली, मलेनियां आदि गांव बाढ़ के पानी से लगातार घिरता जा रहा है. संभावना है कि कोसी गंगा नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी रहने पर प्रखंड क्षेत्र के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हो जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है