प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में फैला बाढ़ का पानी
प्रखंड से कई पंचायतों को जोड़ने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी, संपर्क भंग
अमदाबाद. प्रखंड के गंगा एवं महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है. जिससे प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. प्रखंड के कई गांवों को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर बाढ़ का पानी फैलने से सड़क संपर्क भंग हो गया है. ज्ञात हो कि पिछले एक पखवारे से गंगा एवं महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि धीरे-धीरे हो रही है. जिसके वजह से बाढ़ का पानी बबल बन्ना होते हुए पार दियारा, कीर्ति टोला, युसूफ टोला इत्यादि गांव सहित मुरलीराम टोला बाढ़ के पानी से घिर रहा है. वहीं कई गांव को जोड़ने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ने से सड़क संपर्क भी भंग होने लगा है. चौकिया पहाड़पुर एवं भवानीपुर खट्टी पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क दुर्गापुर पंचायत स्थित मोहनकप्पी चौक पर पानी हो गया है. जिस वजह से लोगों का सड़क संपर्क भंग हो गया है. वहीं पश्चिम बंगाल तक पहुंचाने के लिए बने पुलिया का एप्रोच पिछले दो साल नहीं भरा गया है. एप्रोच नहीं भरे जाने के कारण इस वर्ष भी उस होकर लोगों का आवागमन ठप हो गया. उक्त स्थान पर बाढ़ का पानी फैल गया है. नाव चलने लगा है. जिस होकर आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो गया. पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत नक्कटी ब्रिज होते हुए पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्थानों तक पहुंचने के लिए बिहार सरकार द्वारा पुल का निर्माण पिछले 2 वर्ष पूर्व में कराया गया था. जिसका एप्रोच 2 साल बीत जाने के बाद अब तक नहीं भरा गया है. जिस वजह से लोगों को यहां से अब नाव पर आवागमन करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है