कुहासे से वाहनों की रफ्तार पर लगी ब्रेक

ठंड के दस्तक देते ही सर्दी खांसी के मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 8:11 PM
an image

ठंड के दस्तक देते ही सर्दी खांसी के मरीजों की संख्या में हुई वृद्धि प्रतिनिधि, कोढ़ा जिला समेत प्रखंड क्षेत्र में जहां पिछले दो-तीन दिनों से कुहासा छाया रहता है. ठंड ने भी अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. बुधवार को देर सुबह तक कुहासा छाया रहा. इस कारण वाहनों की रफ्तार धीमी रही. ठंड ने भी दस्तक दे दी है. इससे लोग गर्म कपड़ों की साफ-सफाई में जुट गये हैं. हालांकि सर्द मौसम के आगमन को देखते हुए छोटे-छोटे बच्चों को गृहणियां अब गर्म कपड़े पहनाने लगी हैं. ताकि मौसम परिवर्तन के दुष्प्रभाव से वे बचे रहें. गर्म कपड़ों की दुकानों में इसका भंडारण शुरू कर दिया गया है. ठंड के वक्त ग्राहकों को उनकी आवश्यकता अनुसार गर्म कपड़ों की पूर्ति की जायेगी. व्यवसाययों को आशा है कि इस बार गर्म कपड़ों की बिक्री अच्छी रहेगी. अचानक हुए मौसम परिवर्तन के कारण बच्चों व बुजुर्गों में सर्दी खांसी का प्रकोप देखा जा रहा है. स्थानीय सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ बाजार के निजी चिकित्सकों के यहां सर्दी खांसी के मरीजों में वृद्धि देखी जा रही है. हालांकि मौसम विभाग ने नवंबर के अंत तक ठंड के बढ़ाने की आशंका जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version