50 परिवारों के बीच बांटे खाद्य सामग्री
कटिहार : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन छीटाबाड़ी में समाजसेवी संजय कुमार की ओर से पचास गरीब परिवार के लोगों के बीच अनाज का वितरण सोमवार को किया गया. जिसमें लोगों को चावल, दाल, आलू, नमक, साबुन, मास्क दिया गया. सामुदायिक भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें वार्ड के छीटाबाड़ी, पीपरपांति वाली टिकर, […]
कटिहार : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन छीटाबाड़ी में समाजसेवी संजय कुमार की ओर से पचास गरीब परिवार के लोगों के बीच अनाज का वितरण सोमवार को किया गया. जिसमें लोगों को चावल, दाल, आलू, नमक, साबुन, मास्क दिया गया. सामुदायिक भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें वार्ड के छीटाबाड़ी, पीपरपांति वाली टिकर, चंद्रमा टोला,अमीराबाद इत्यादि मोहल्लों के लगभग 500 परिवार को खिचड़ी खिलाया गया.:
इस मौके पर समाजसेवी श्री तांती ने बताया कि अब तक पच्चीस सौ गरीब परिवार को अनाज बांटा गया है. मौके पर विशुनदेव प्रसाद, प्रवीण कुमार, विमल कुमार, गोपी कुमार, दिलीप कुमार दास, मंगल पांडेय, राजेंद्र प्रसाद, विजय प्रसाद, सोनू कुमार, छोटू कुमार सूरज कुमार, विकास कुमार, हर्ष कुमार, गौतम पंडित सहयोग कर रहे हैं.